8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नातक के छात्रों ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन पर रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर लगाए आरोप

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर रिजल्ट में गड़बड़ा का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि रघुवीर सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी और बीकॉम सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया था, वह त्रुटिपूर्ण परीक्षा फल था। इस कारण उन्हें आगे की कक्षा में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bundelkhand University Students Allegations on Administration

Bundelkhand University Students Allegations on Administration

ललितपुर. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर रिजल्ट में गड़बड़ा का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि रघुवीर सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी और बीकॉम सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया था, वह त्रुटिपूर्ण परीक्षा फल था। इस कारण उन्हें आगे की कक्षा में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए और उनका परीक्षाफल सुधाकर प्रकाशित करने की मांग उठाई गई है लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें झूठा आश्वासन दिया जाता है। अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह आंदोलन करेंगे।

दो महीने से नहीं हो रहा समाधान

चार अक्टूबर को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति गठित हुई थी। इसमें कहा गया था कि अगर तकनीकी खराबी के कारण छात्रों का परीक्षा फल त्रुटिपूर्ण घोषित हुई है, तो वह तकनीकी गठित की हुई टीम उसकी समीक्षा करेगी। अगर रिजल्ट त्रुटिपूर्ण निकलता है तो 24 घंटे में उसको सही कर दिया जाएगा। इसके बावजूद दो माह का समय बीत गया लेकिन छात्रों के परीक्षा फल में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं किया गया।

आंदोलन की चेतवानी

परीक्षार्थियों का आरोप है कि अनेक बार आवेदन करने के बाद भी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा घोषित परीक्षा फल को संशोधित नहीं किया गया जो उनके लापरवाह पूर्ण रवैया को दर्शाता है। छात्रों ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो वह महा आंदोलन शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: रात में रंग बिरंगी लाइट से जगमगाने लगा धाम, अंतिम चरण में मंदिर का काम

ये भी पढ़ें:ढाई करोड़ की कीमत के छह दांत के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार