scriptBundelkhand University Students Allegations on Administration | स्नातक के छात्रों ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन पर रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर लगाए आरोप | Patrika News

स्नातक के छात्रों ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन पर रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर लगाए आरोप

locationललितपुरPublished: Dec 04, 2021 01:47:20 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर रिजल्ट में गड़बड़ा का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि रघुवीर सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी और बीकॉम सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया था, वह त्रुटिपूर्ण परीक्षा फल था। इस कारण उन्हें आगे की कक्षा में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है।

Bundelkhand University Students Allegations on Administration
Bundelkhand University Students Allegations on Administration
ललितपुर. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर रिजल्ट में गड़बड़ा का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि रघुवीर सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी और बीकॉम सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया था, वह त्रुटिपूर्ण परीक्षा फल था। इस कारण उन्हें आगे की कक्षा में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए और उनका परीक्षाफल सुधाकर प्रकाशित करने की मांग उठाई गई है लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें झूठा आश्वासन दिया जाता है। अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह आंदोलन करेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.