4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम ने बैठक कर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लिया जायजा, लापरवाही पर जताई नाराजगी

डीएम ने लंबित कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
lalitpur news

ललितपुर. जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वर्ष 2016-17 में 5074 लाभार्थियों के सापेक्ष केवल 3283 का ही भुगतान किया गया जबकि 1791 लाभार्थियों का भुगतान अभी भी शेष है। एमसीटीएस पोर्टल पर मदर एवं चाईल्ड रजिस्टेशन की कम प्रगति होने पर अरबन हैल्थ सेंटर के ऑपरेटर एवं जिला महिला चिकित्सालय के ऑपरेटरों को निर्देशित भी किया गया।

डीएम ने लंबित कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। प्रसव लाभार्थियो का भुगतान कार्ययोजना बनाकर अतिशीघ्र करने के निर्देश भी डीएम ने दिए। उन्होंने हाई रिस्क प्रैगनेन्सी की समीक्षा करते हुए कहा कि मानक के अनुसार एचआरपी चिन्हित किये जायें। जिन एएनएम द्वारा रिर्पोट प्रेषित नही की जा रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

जिलाधिकारी ने आईडीएसपी कार्यक्रम के अन्तर्गत रेलवे हॉस्पिटल द्वारा सर्विलांस रिपोर्ट न प्रेषित किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकों से उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण तथा पल्स पोलियो अभियान में ग्राम प्रधानों का अधिक से अधिक सहयोग लिया जाये तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम को पुरस्कृत भी किया जाये। यह भी कहा कि जिन आशाओं का कार्य अच्छा नहीं है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्रामों में चौपाल लगायी जा रही है वहां चौपाल प्रारम्भ होने से पूर्व पहुंचकर स्वास्थ्य कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण व दवायें वितरित की जायें।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डाक्टर हरेन्द्र सिंह चौहान, डाक्टर मुकेश चंद्र दुबे, डाक्टर अजय भाले, डाक्टर डीसी दोहरे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जेएस बख्शी, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी बीएल गुप्ता, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी केबी मिश्र एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।बैठक का संचालन एनएचएम के नोडल अधिकारी डाक्टर डीसी दोहरे द्वारा किया गया ।