
Drunk Policeman
ललितपुर. कोरोनाकाल में जहां एक ओर अधिकांश पुलिसकर्मी सेवा का सराहनीय कार्य कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो दिनदहाड़े शराब के नशे में धुत होकर वर्दी का रौब दिखा रहे हैं और पुलिस विभाग की छवि खराब कर रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत स्थानीय कस्बा का है, जहां शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे सिंघाड़े बेच रही महिला से उलझ पड़ा। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
अपने पैसे की पी है, चोरी तो नहीं की है...
तालबेहट नगर में तरगुवां तिराहे पर सब्जी मंडी के सामने तालाब के समीप कुछ महिलाओं द्वारा सिंघाड़े बेचे जा रहे थे। यहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी सिंघाड़े बेच रही महिला के पास सिंघाड़े लेने पहुंच गया। महिला से सिंघाड़े के पैसे के लेन-देन को लेकर वह बहस करने लगा। नशे में धुत उक्त पुलिसकर्मी की बहस के कारण सिंघाड़े बेचने वाली महिला का सिंघाड़ा बेचना मुश्किल हो गया। वह बीच में पुलिसवाले में वहां से जाने की मिन्नतें भी करती देखी जा रही है। इस बीच जब किसी ने उसे सुबह के समय ड्रिंक करने के लिए टोका तो वह कहता है कि अपने पैसे की पी है, चोरी तो नहीं की है, गलत तो नहीं बोल रहा?
उक्त पुलिसकर्मी तालबेहट कोतवाली में पदस्थ है, जो डाक बाबू बताया जा रहा है।
Published on:
07 Oct 2020 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
