
Lalitpur DM
ललितपुर। जनपद में कोरोनावायरस (Coronavirus in UP) से फैलने वाले संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व की भांति यह महामारी एक बार फिर अपना प्रचंड रूप दिखाने को आतुर है। इसकी चपेट में ललितपुर के जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार (A Dinesh Kumar) भी आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में जिसकी पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला जिला अधिकारी ए दिनेश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जांच कराई गई थी जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी को होम आइसोल्यूशन में रखा गया है। इस दौरान वह किसी प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे व पूर्ण रूप से आराम करेंगे।
जनपद ललितपुर में पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। विशेषज्ञों का कहना यह भी है कि यदि जनपद के हालात ऐसे ही बनी रहे संख्या बढ़ सकती है। शासन प्रशासन द्वारा लगातार आम जनता को सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने की भी अपील के साथ सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ ना बढ़ाने की भी अपील की जा रही है। लेकिन लोगों में इसका असर कम देखने को मिल रहा है।
Published on:
28 Mar 2021 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
