17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबानी परिवार के बाद अब प्रेमजी परिवार के सबसे छोटे बेटे संभालेंगे पिता का बिजनेस, जानिए कौन हैं वो

विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन और भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी अजीम प्रेमजी के सबसे छोटे बेटे 40 वर्षीय तारिक प्रेमजी विप्रो एंटरप्राइजेज प्राइवेट बोर्ड में शामिल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
Ajim Premji- Tariq Premji

अंबानी परिवार के बाद अब प्रेमजी परिवार के सबसे छोटे बेटे संभालेंगे पिता का बिजनेस, जानिए कौन हैं वो

नर्इ दिल्ली। देश के कर्इ बड़े उद्योगपतियों के बेटे अपने पिता के कारोबार में हाथ बटाते रहे हैं। पहले मुकेश अंबानी के बेटे अाकाश अंबानी ने कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए थे। अब खबर आ रही है कि विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन और भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी अजीम प्रेमजी के सबसे छोटे बेटे 40 वर्षीय तारिक प्रेमजी विप्रो एंटरप्राइजेज प्राइवेट बोर्ड में शामिल हो गए हैं। विप्रो से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि विप्रो एंटरप्राइजेज ने पिछले सप्ताह एक एडिशनल डायरेक्टर के रूप में प्रेमजी परिवार के सबसे छोटे सदस्य को चुना है। इसके पहले कर्इ बड़े उद्योगपतियाें के बेटों ने अपने पिता के बिजनेस में हाथ बटा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - आपको Nano देने वाले रतन टाटा चीनी कंपनी 'अलीबाबा' में करने जा रहे बड़ा निवेश

पिता आैर बड़े भार्इ के बाद विप्रो ज्वाइन करने वाले तीसरे सदस्य हैं तारिक

अपने पिता और बड़े भाई ऋषद प्रेमजी के बाद तारिक विप्रो बोर्ड ज्वाइन करने वाले परिवार के तीसरे सदस्य हैं। विप्रो एंटरप्राइजेज के छह सदस्यीय बोर्ड में शेष तीन सदस्य विप्रो लिमिटेड के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी सुरेश सेनापति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनीत अग्रवाल और विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के सीईओ प्रतीक कुमार हैंं।

यह भी पढ़ें - पिछले 10 सालों से नहीं बढ़ी है मुकेश अंबानी की सैलरी, जानें कैसे हुआ खुलासा?

बीपीआे में काम कर चुके हैं तारिक

तारिक 2012 से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का हिस्सा थे और अपने पिता के भरोसेमंद मेंबर के रूप में काम कर रहे थे। तारिक ने मुंबई के सेंट मैरी स्कूल से पढाई की है और सेंट जोसेफ कॉलेज, बेंगलुरु से कॉमर्स में डिग्री प्राप्त की है। प्रेमजी इन्वेस्ट में शामिल होने से पहले एक साल से भी कम समय तक तारिक ने बीपीओ फर्म में काम किया। एक साल बाद वह अपने परिवार के कारोबार की एंडॉवमेंट शाखा में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें - फिर लीक हुआ डेढ़ करोड़ यूजर्स का डाटा, Facebook ने स्वीकारी गड़बड़ी

एक दूसरे के बेहद करीब हैं तारिक आैर ऋषद

प्रेमजी परिवार के दोनों बेटे तारिक और ऋषद अलग-अलग प्रोफेशन में होने बावजूद एक-दूसरे के करीब हैं। प्रेमजी परिवार के अन्य सदस्यों की तरह तारिक का निजी जीवन मीडिया की चर्चा से बाहर है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार तारिक ने खुद को लेकर मीडिया से भी बात करने से इंकार कर दिया।