
Bytedance relieved of trump, delay to finalize deal by 15 September
नई दिल्ली। अमरीका में बाइटडांस ( ByteDance ) को फौरी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ( American President Donald Trump ) ने चीन के बाइटडांस को अपने लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो एप टिकटॉक को माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ( Bytedance Microsoft Deal ) को बेचने के लिए 45 दिनों का समय देने पर सहमति दे दी है। इस बात की पुष्टी मामले के दो जानकारों की ओर से दी गई है। इसका मतलब ये हुआ कि माइक्रोसॉफ्ट के पास 15 सितंबर पर टिकटॉक ( TikTok ) के पूरे अधिकार आने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार यूएस की दिग्गज टेक कंपनी सिर्फ अमरीका ही नहीं अमरीका ही नहीं बल्कि कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के ऑपरेशंस का काम भी संभालेगी।
ट्रंप और नडेला के बीच बातचीत के बाद हुआ फैसला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी कंपनी बाइटडांस के टिकटॉक की वजह से नेशनल सिक्योरिटी को जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। देश के लोगों का पर्सनल डाटा उनके है। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा था कि टिकटॉक के माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील खारिज करने के बाद प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। जिसके बाद ट्रम्प और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बीच हुई चर्चा के बाद वाशिंगटन स्थित कंपनी रेडवुड ने एक बयान में कहा कि वह बाइटडांस से टिकटोक का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत जारी रखेगी, और इसका लक्ष्य 15 सितंबर 2020 तक रखा गया है।
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से भी मंजूरी
सूत्रों की मानें तो संयुक्त राज्य अमरीका में विदेशी निवेश पर समिति द्वारा बाइटडांस और माइक्रोसॉफ्ट के बीच बातचीत की देखरेख की जाएगी, जिसमें किसी भी समझौते को ब्लॉक करने का अधिकार है। इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आए बयान के अनुसार वह राष्ट्रपति की बढ़ती चिंताओं और उसके समाधान के महत्व की पूरी तरह से सराहना करता है। यह पूरी तरह से सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए और संयुक्त राज्य अमरीका के ट्रेजरी सहित यूएस को उचित आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए टिकटोक का अधिग्रहण करने के लिए पूरी से तरह से प्रतिबद्ध है।
इन देशों के ऑपरेशंस भी होंगे माइक्रोसॉफ्ट के पास
वैसे इस पूरे मामले में बाइटडांस और व्हाइट हाउस की ओर कोई बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार प्रस्तावित सौदे के तहत माइक्रोसॉफ्ट के पास संयुक्त राज्य अमरीका के अलावा, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टिकटॉक ऑपरेशंय का अधिका होगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करेगा कि टिकटॉक के अमरीकी यूजर्स पर्सनल निजी डेटा को यूएस में ट्रांसफर किए जाएं। कंपनी के अनुसार वह टिकटॉक में माइनोरिटी स्टेक हासिल करने के लिए दूसरी कंपनियों को भी आमंत्रित कर सकता है। आपको बता दें कि बाइटडांस के करीब 70 फीसदी इंवेस्टर्स अमरीका से ही हैं।
बाइटडांस की ओर से भी मिली थी सहमति
अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाइटडांस भी टिकटॉक के 100 फीसदी अमरीकी ऑपरेशंस को अमरीकी कंपनी को देने की सहमति दे चुकी है। बाइटडांस की ओर से इसकी वैल्यू 3.75 लाख करोड़ रुपए भी आंकी है। इससे पहले बाइटडांस की ओर से प्रपोजल रखा गया था कि वो अपने पास सिर्फ माइनोरिटी स्टेक अपने पास रखेगी। लेकिन इस प्रपोजल को अमरीकी सरकार की ओर से रिजेक्ट कर दिया गया था।
Updated on:
03 Aug 2020 09:01 am
Published on:
03 Aug 2020 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
