
Corona Crisis: Alphabet earned USD 41 billion, profit of USD 6 billion
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) के गहरे संकट के बीच गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ( Google parent company Alphabet ) ने अपनी पहली तिमाही (जनवरी से मार्च की अवधि) में वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से उलट 41.2 अरब अमरीकी डॉलर की कमाई कर 6.1 अरब डॉलर का प्रॉफिट ( Alphabet Profit ) हासिल किया। वॉल स्ट्रीट ने कंपनी के 40.3 अरब अमरीकी डॉलर की बिक्री की बात कही थी। विज्ञापन की बिक्री ने अल्फाबेट के कुल राजस्व ( Alphabet Revenue ) को 82 फीसदी यानी 33.8 बिलियन अमरीकी डॉलर कर दिया है, जबकि पिछले साल यह 30.6 अरब था। कंपनी की पहली तिमाही की कमाई की रिपोर्ट के बाद अल्फाबेट के शेयर्स ( Alphabet Shares ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
गूगल पर बढ़ा लोगों का भरोसा
अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बयान में कहा कि चुनौतियां गंभीर हैं, जिनका सख्ती से सामना करना पड़ रहा है, वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसे वक्त में मदद करना बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। पिचाई के अनुसार लोग पहले से कहीं अधिक गूगल की सर्विस पर भरोसा कर रहे हैं और इस जरूरी क्षण में हमने अपने रिसोर्सेज और प्रोडक्ट डेवलपमेंट को बदल दिया है।
यूट्यूब की भी बढ़ी कमाई
गूगल के अन्य राजस्व सेगमेंट ने एक साल पहले 3.6 अरब अमरीकी डॉलर की तुलना में 4.4 अरब का राजस्व हासिल किया है, जबकि यूट्यूब का राजस्व 33 फीसदी से बढ़कर 4 अरब अमरीकी डॉलर हो गया है। गूगल क्लाउड ने तिमाही के राजस्व में 55 फीसदी से अधिक 2.8 अरब डॉलर का उछाल देखा गया।
15 फीसदी तक बढ़ा कारोबार
अल्फाबेट और गूगल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रूथ पोराट ने कहा कि सर्च, यूट्यूब और क्लाउड के नेतृत्व में हमारे 41.2 अरब अमरीकी डॉलर के कारोबार ने अल्फाबेट के राजस्व को पिछले साल 13 फीसदी के मुकाबले इस वर्ष 15 फीसदी तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि गूगल की पहुंच अब हर भाषा में सभी तक पहुंच रही है। जिसकी वजह से लोग ज्यादा से गूगल पर सर्च कर रहे हैं।
Updated on:
30 Apr 2020 08:42 am
Published on:
30 Apr 2020 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
