
Ratan Tata Post on Online Hate in Instagram Social Media Account
नई दिल्ली। रतन टाटा ( Ratan Tata ) पक्के कारोबारी है, वो अपने शब्द भी काफी तोलकर और बेहद कम खर्च करते हैं। खासकर तब जब देश ही नहीं पूरी दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति, नेता और सेलीब्रिटीज अपनी बातों को सोशल मीडिया ( Social Media Accounts ) में कहने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते हैं, लेकिन रविवार को रतन टाटा ( Rata Tata Instagram Account ) ने सोशल मीडिया पर बेहद नाजुक मुद्दे पर पोस्ट किया। उन्होंने ऑनलाइन हेट ( Ratan Tata on Online Hate ) पर बात की, जो लोगों काफी पसंद आ रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने अपनी पोस्ट ( Ratan Tata Post ) में ऑनलाइन हेट को लेकर क्या कहा...
ऑनलइन हेट को लेकर किया पोस्ट
टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने ऑनलाइन हेट और हैरेस्मेंट को समाप्त करने का आग्रह किया और ऑनलाइन समुदाय से अधिक दयालु और संवेदनशील बनने के लिए कहा। टाटा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए पीड़ादायक बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह साल हर किसी के लिए किसी न किसी स्तर पर चुनौतियों से भरा हुआ है। मैं देखता हूं कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए पीड़ादायक बन रहा है, एक-दूसरे को नीचा दिखा रहा है, कठोर और तुरंत फैसले कर ले रहा है।
काफी मुश्किलों भरा है साल
टाटा ने कहा कि मैं मानता हूं कि यह साल खासतौर से हम सभी से एकजुट और मददगार रहने की मांग करता है और यह समय एक-दूसरे को नीचा गिराने का नहीं है। टाटा ने ऑनलाइन समुदाय को एक-दूसरे के प्रति अधिक संवेदनशील बनने का आग्रह किया और आज जो दिखाई दे रहा है, उससे अधिक दयालु और अधिक समझदार और धर्यवान बनने की जरूरत पर जोर दिया।
काफी सीमित है सोशल मीडिया में प्रेजेंस
टाटा ने कहा कि यद्यपि उनकी ऑनलाइन उपस्थिति सीमित है, लेकिन मैं वाकई आशा करता हूं कि यह नफरत और उत्पीडऩ के बदले हर किसी के लिए एक सहानुभूति और समर्थन के स्थान के रूप में विकसित होगा।
Updated on:
22 Jun 2020 02:57 pm
Published on:
22 Jun 2020 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
