
नई दिल्ली। रिलायंस जियो की हिस्सेदारी बेचने के बाद रिलायंस इंस्ट्रीज ( Reliance Industries ) के मालिक मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) ने अब खरीदारी शुरू कर दी है। अब वो फ्यूचर ग्रुप ( Future Group ) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों कंपनियों के बीच फाइनल स्टेज की बातचीत चल रही है। मुकेश अंबानी और किशोर बियानी ( Mukesh And Kisore Biyani ) के बीच की यह डील करीब 24 हजार करोड़ से लेकर 27 हजार करोड़ रुपए के बीच तक हो सकती है। इस डील की खबरें बीते दो तीन दिनों से मार्केट में जोर पकड़ी हुई है। जिसकी वजह से सोमवार और आत मंगलवार तक फ्यूचर रिटेल के शेयरों ( Future Retail Share Price ) में 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मीडिया रिपोट्र्स में इस डील को लेकर किस तरह की चर्चाएं हैं।
क्या हैं डील की खास बातें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों कंपनियों के बीच डील फाइनल होने के बाद फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन और फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का मर्जर होने की उम्मीद है। जिसके बाद मुकेश अंबानी का मुकेश अंबानी का मालिकाना हम हो जाएगा। इस डील में मुकेश अंबानी को 24 हजार करोड़ रुपए से लेकर 27 हजार करोड़ रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं मुकेश अंबानी अब जियो के बाद अपने रिटेल कारोबार पर फोकस कर रहे हैं। जिसके तहत उन्होंने अमेजन के साथ भी डील की है। ऐसे में फ्यूचर के साथ डील रिलायंस और मुकेश अंबानी के लिए काफी अहम मानी जा रही है।
जून में आई थी, जुलाई में किया था इनकार
जानकारों के अनुसार मुकेश अंबानी और किशोर बियानी के बीच डील की यह खबर सबसे पहले जून के महीने में फ्लैश हुई थी। जिसमें कहा गया था कि रिलायंस फ्यूचर रिटेल ग्रुप की कुछ कंपनियों को एक्वायर करेगा। जिसके बाद जुलाई के महीने की शुरुआत में फ्यूचर ग्रुप की ओर से बयान आया था कि दोनों कंपनियों की ओर से इस तरह की कोई डील नहीं हो रही है। अब एक बार फिर से दोनों कंपनियों के बीच डील की चर्चा जोरों पर है। अब तो अनुमानित रकम भी सामने आ गई है। आपको बता दें कि फ्यूचर रिटेल भारत में 1,500 से अधिक स्टोर्स हैं। जिसमें कई सुपरमार्केट ब्रांडों के साथ बिग बाजार भी शामिल हैं।
फ्यूचर रिटेल के शेयरों में 10 फीसदी का उछाल
वहीं दूसरी ओर जब से इस डील की बात सामने आई है तब से दो दिनों में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका हैै। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 96 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि सोमवार को मार्केट में यह शेयर पांच फीसदी 100.20 फीसदी पर बंद हुआ। वहीं मंगलवार को भी फ्यूचर रिटेल के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़ते देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 105.35 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
Published on:
28 Jul 2020 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
