scriptरिलायंस इंडस्ट्रीज को लगातार 17वीं तिमाही में मुनाफा, जियो के प्रॉफिट में भी इजाफा | RIL has consistently profited in 17th quarter, jio profits also gain | Patrika News

रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगातार 17वीं तिमाही में मुनाफा, जियो के प्रॉफिट में भी इजाफा

locationनई दिल्लीPublished: Apr 18, 2019 09:04:03 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

RIL को जनवरी से मार्च तिमाही में 10,362 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड मुनाफा
JIO को इस तिमाही में कंपनी को 840 करोड़ रुपए का मुनाफा

Mukesh Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 17वीं तिमाही में हुआ मुनाफा, जियो के प्रॉफिट में भी हुआ इजाफा

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के जन्मदिन से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को जनवरी से मार्च तिमाही में 10,362 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा अक्टूबर से दिसंबर तिमाही यानी तीसरी के मुनाफे से तुलना करें तो 1.1 फीसदी ज्यादा है। वहीं 2018 की जनवरी से मार्च तिमाही की तुलना में 9.8 फीसदी अधिक है। जानकारी के अनुसार कंपनी को रिटेल और डिजिटल बिजनेस के रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ होने से मुनाफे में इजाफा हुआ है। आंकड़ों की मानें तो कंपनी को लगातार 17वीं तिमाही में मुनाफे में इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में रिलायंस 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा तिमाही मुनाफे वाली देश की पहली निजी कंपनी बनी थी। जहां कंपनी को 10,251 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- अब बच्चाें के लिए खिलौने बनाएंगे मुकेश अंबानी, लंदन की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में रिलायंस

सालाना मुनाफे में 19 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा
जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,54,110 करोड़ रुपए रहा है। यह अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के मुकाबले 9.7 फीसदी कम है। जबकि सालाना आधार देखें तो यह 2018 की जनवरी से मार्च तिमाही के मुकाबले 19.4 फीसदी अधिक हैं।

यह भी पढ़ेंः- जेपी इन्फ्राटेक के होम बायर्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कंज्यूमर कोर्ट में कर सकेंगे अपील

वित्तीय वर्ष में जबरदस्त मुनाफा
आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने पूरे 2018-19 वित्तीय वर्ष में रिलायंस को 39,588 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है। जो कि 2017-18 वित्तीय वर्ष के मुकाबले 13.1 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 44.6 फीसदी बढ़कर 6,22,809 करोड़ रुपए हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- सोना वर्ष के निचले स्तर पर पहुंचा, चांदी में 105 रुपए प्रति किलोग्राम की कमजोरी

जियो के मुनाफे में भी हुआ इजाफा
अगर बात रिलायंस जियो की करें तो इस तिमाही में कंपनी को 840 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह 2018 की जनवरी से मार्च की तिमाही के मुकाबले यह 64.7 फीसदी ज्यादा है। अक्टूबर-दिसंबर के 831 करोड़ रुपए के मुकाबले प्रॉफिट 1.1 फीसदी बढ़ा है। जनवरी से मार्च में रेवेन्यू बढ़कर 11,106 करोड़ रुपए हो गया है। जोकि तीसरी तिमाही के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है। 2018 की चौथी तिमाही की तुलना में रेवेन्यू 55.8 फीसदी बढ़ा है। उस वक्त रेवेन्यू 7,128 करोड़ रुपए था। आपको बता दें कि 31 मार्च तक रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर 30.67 करोड़ हो गए हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो