24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेड वॉर से कारोबार को लगा झटका तो चुनावी मैदान में उतरे तीसरे सबसे अमीर शख्स

ताइवान के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं टेरी गोउ 730 करोड़ डॉलर से 450 करोड़ डॉलर पहुंच गोउ की संपत्ति

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Apr 20, 2019

Terry Gou

ट्रेड वॉर से कारोबार को लगा झटका तो चुनावी मैदान में उतरे तीसरे सबसे अमीर शख्स

नई दिल्ली। चीन और अमरीका के बीच जारी ट्रेड वाॅर ( Trade War ) ने ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के संस्थापक टेरी गोउ ( Terry gou ) के कारोबार को ऐसा झटका दिया कि कारोबारी दुनिया से निकल वह राजनीति के मैदान में आ गए। वाे अगले साल ताइवान में होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बिजनेस राजनीति में कदम रख चुके हैं। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दुनिया के कामयाब व्यापारियों में से एक हैं। जिसके बाद राजनीति में आए और अमरीका के राष्ट्रपति बने।

यह भी पढ़ेंः-एक दिन की बढ़ोतरी के बाद सोने के दाम में मामूली गिरावट, चांदी 100 रुपए चमकी

छह साल के निचले स्तर पर पहुंच टेरी गोउ की संपत्ति
गोउ की कंपनी आइफोन की असेंबललिंग करती है, पर ट्रेडवार के चलते आइफोन ( iphone ) की बिक्री में आई गिरावट के चलते उनकी संपत्तियों में भारी गिरावट आ गई। सालभर पहले वह ताइवान ( Taiwan ) के सबसे अमीर शख्स थे, पर अब तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। उनकी संपत्ति छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। गोउ की संपत्ति जून 2017 में 51 हजार करोड़ रुपए (730 करोड़ डॉलर) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस समय उनकी संपत्ति 31 हजार करोड़ रुपए (450 करोड़ डॉलर) है। संपत्ति में इस गिरावट के बाद वर राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-आखिर रिफाइनरी क्यों बेचना चाहते हैं मुकेश अंबानी, जानते हैं अंदर की कहानी

सियासत में आने से नुकसान नहीं
आमतौर पर देखा जाता है कि कारोबरियों के राजनीति में आने पर उनके कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ता है। खुद अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इसकी मिसाल रहे हैं, लेकिन गोउ के मामले में ऐसा नहीं है। इस महीने होन हाइ के शेयर 21 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। आपको बता दें कि अगले साल ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए वो चुनाव लड़ेंगे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.