scriptअब मेट्रो में यात्रा करने के लिए नहीं पड़ेगी कार्ड और टोकन की जरूरत, होने जा रहा है इतना बड़ा बदलाव | you can travel in metr without card or token | Patrika News

अब मेट्रो में यात्रा करने के लिए नहीं पड़ेगी कार्ड और टोकन की जरूरत, होने जा रहा है इतना बड़ा बदलाव

Published: Feb 09, 2019 02:58:55 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को टोकन लेने या कार्ड को रीचार्ज कराने के लिए लंबी-लंबी लाइन में घंटों लगना पड़ता था, लेकिन अब आपको इसके लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

dmrc

अब मेट्रो में यात्रा करने के लिए नहीं पड़ेगी कार्ड और टोकन की जरूरत, होने जा रहा है इतना बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को टोकन लेने या कार्ड को रीचार्ज कराने के लिए लंबी-लंबी लाइन में घंटों लगना पड़ता था, लेकिन अब आपको इसके लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एक नई तकनीक लेकर आया है। इस तकनीक में आप बिना टोकन और स्मार्ट कार्ड के मेट्रो में सफर कर पाएंगे।


अब फिंगर से करना होगा पंच

आपको बता दें कि DMRC लोगों के किराए भुगतान को आसान बनाने के लिए बायोमेट्रिक आधिरित फेयर कलेक्शन गेट लगाने के लिए योजना बना रहा है। इस योजना के बाद यात्रियों को मेट्रो में सफर करने के लिए सिर्फ फिंगर पंच करना होगा।


लगेंगे बायोमेट्रिक गेट

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना में 14.51 करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर बायोमेट्रिक आधारित फेयर कलेक्शन गेट लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानियां भी कम हो जाएंगी। DMRC ने इस गेट को लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इन गेट्स पर अंगुलियों से पंच कर, टोकन और स्मार्ट कार्ड तीनों से किराया भुगतान की सुविधा होगी


आसानी से होगा किराए का भुगतान

इस समय DMRC के 236 मेट्रो स्टेशन हैं औऱ इन सभी स्टेशनों पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगाए गए हैं। आप जल्द ही इस तकनी का फायदा उठा पाएंगे और अपनी यात्रा को आसान बना पाएंगे। आज के समय में लगभग 70 फीसदी से भी ज्यादा लोग कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो