27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 7 टिप्स से बढ़ा सकते हैं अपने मोबाइल पर जिआे की 4जी इंटरनेट स्पीड

रिलायंस जिआे का वेलकम आॅफर जिसमें मुफ्त आैर अनलिमिटेड 4जी मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन दिया जा रहा है लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग जिआे सिम लेने के लिए दुकानों के बाहर कतार लगाकर खड़े हैं।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Nov 08, 2016

internet speed

internet speed

रिलायंस जिआे का वेलकम आॅफर जिसमें मुफ्त आैर अनलिमिटेड 4जी मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन दिया जा रहा है लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग जिआे सिम लेने के लिए दुकानों के बाहर कतार लगाकर खड़े हैं।

लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही है कि जहां कहीं पर इंटरनेट स्पीड 750 एमबीपीएस तक आ रही है वहीं कहीं पर यह केवल 5 एमबीपीएस ही है। हम आपको यहां बताएंगे कि जिआे की स्पीड को कैसे बढ़ाया जाए।

Jio से अब नहीं होगी कोई समस्या, रिलायंस ने की इस सिम को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी


ट्रिक

-पहले स्पीड मीटर एप से स्पीड टैस्ट करें।

-मोबाइल नेटवर्क बैंड 40 से कनेक्ट करें।

-जिआे टीवी एप इंस्टाॅल करें>आरआर्इएल एजीएम चैनल लाॅन्च करें> हार्इ क्वालिटी सैट करें

-स्पीड मीटर चैक करते रहें आैर स्पीड नोट करें। ट्रिक 2 -गूगल प्लेस्टोर से वीपीएन मास्टर एप डाउनलोड करें।

-एप आेपन करें। -सर्वर इंडिया पर सेट करें।

-अब डाउनलोड स्पीड चैक करें। ट्रिक 3 -इंटरनेट स्पीड बूस्टर आैर आॅप्टिमाइजर एप डाउनलोड आैर इंस्टाॅल करें। -नाॅन रूट यूजर या रूट यूजर पर डिवाइस आॅप्शन सेट करें।

जिओ सिम लेने वालों के लिए खुशखबरीः रिलायंस ने शुरु की होम डिलीवरी, यहां देंखे इस तरह से मंगवा सकते हैं अपने घर

-एप बैकग्राउंड में चलता छोड़ दें।

-कुछ ही सेकंड में जिआे की 4जी स्पीड तेज हो जाएगी ट्रिक 4 -यूसी मिनी ब्राउजर डाउनलोड करें।

-वीपीएन मास्टर आेपन कर सर्वर से कनेक्ट करें।

-अब डाउनलोड स्पीड चैक करें। ट्रिक 5 -सलेक्ट करें सेटिंग्स> सैल्यूलर नेटवर्क>एक्सेस पाॅइंट नेम -सर्वर गूगल डाॅट काॅम करें> आॅथेंकिशेन नन करें> एपीएन डिफाॅल्ट करें> बियरर एलटीर्इ करें ट्रिक 6 -स्पीड आॅप्टिमाइजर एपीके डाउनलोड करें।

अब यह कंपनी 499 रुपए में देगी 5 इंच स्क्रीन का स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स

-नेटवर्क स्पीड में 12/28/7 आैर मैक्सिमम स्पीड आॅप्शन चुनें।

-एप्लार्इ ट्वीक क्लिक करें। -फोन रिस्टार्ट करें। ट्रिक 7 -एंड्राॅयड सेटिंग्स पर जाएं।

-स्टोरेज आैर यूएसबी पर विजिट करें।

-इंटरनल स्टोरेज पर कैश डाटा पर टैप करें।

-फोन पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें

image