
जब भी हमें किसी चीज के बारे में कोई जानकारी चाहिए होती है तो हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं वेब ब्राउजर के सर्च इंजन की बात करें तो गूगल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सर्च इंजन में से है। हालांकि गूगल पर सर्च करने से कई बार सही रिजल्ट्स भी मिलते हैं। लेकिन गूगल की कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप गूगल सर्च में सटिक रिजल्टस मिल सकते हैं। यह बहुत आसान ट्रिक हैं और इनका इस्तेमाल करने से सर्चिंग में आपका समय भी बचेगा और सही रिजल्टस भी मिलेंगे। तो जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।
कोई लाइन या शब्द भूल जाएं तो
अगर आप गूगल पर कुछ ऐसा सर्च कर रहे, जिसमें आपको पूरी लाइन लिखनी पड़े और उसमें से आप दो तीन शब्द भूल गए हैं तो यह ट्रिक आपके बहुत काम आएगी। लाइन लिखने में आप जो दो—तीन शब्द भूल गए हैं, उनकी जगह आप एस्टरिस्क (*) का इस्तेमाल करें। इससे आपको सर्च करने में आसानी होगी और आपको बिल्कुल वैसा ही रिजल्ट देखने को मिलेगा जैसा आप चाहते हैं।
डबल इनवर्टेड कोमा(“ ”)
अगर आप गूगल में किसी सेलेब्रिटी का कमेंट ढूंढना चाहते हैं या किसी आर्टिकल के बारे में जानना चाहते हैं तो डबल इनवर्टेड कोमा (“ ”) का इस्तेमाल करें। इनकी सहायता से आपको बिल्कुल वैसा ही रिजल्ट मिलेगा जैसा आप चाहते हैं। इसके साथ ही सर्चिंग में आपके समय की भी बचत होगी।
किसी वेबसाइट को सर्च रिजल्ट से ऐसे हटाएं
यदि आप बहुत सारी वेबसाइट से रिजल्ट पाना चाहते है लेकिन आप चाहते है कि कोई एक वेबसाइट जैसे example.com के रिजल्ट नहीं आने चाहिए तो उसके लिए माइनस (-) का इस्तेमाल करते हुए ऐसा कर सकते है।
पीडीएफ देखने के लिए
गूगल पर बहुत सारी बुक्स और अन्य फाइलें पीडीएफ में पड़ी हुई है और हम कई सर्च करते है। लेकिन कई बार हमें PDF बहुत मुश्किल से मिलती है। लेकिन अगर आप example filetype:pdf सर्च करेंगे तो सिर्फ PDF फाइल ही मिलेगी।
Updated on:
03 Jul 2021 02:28 pm
Published on:
03 Jul 2021 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
