एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म X पर नया मैसेजिंग फीचर XChat लॉन्च कर दिया है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, डिसएपीयरिंग मैसेज और बिना फोन नंबर के ऑडियो-वीडियो कॉलिंग जैसे प्राइवेसी-फ्रेंडली फीचर्स शामिल हैं।
XChat: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अब यूजर्स को एक नया मैसेजिंग फीचर XChat मिलेगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग (बिना फोन नंबर के) और डिसएपीयरिंग मैसेज जैसे प्राइवेसी-फोकस्ड विकल्पों के साथ आएगा। यह कदम मस्क की X को एक ऑल-इन-वन ऐप में बदलने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
XChat को इसके प्राइवेसी-फोकस्ड एडवांस फीचर्स खास बनाते हैं। इस नए फीचर में यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा मिलेगी जिससे बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। साथ ही इसमें डिसएपीयरिंग मैसेजेस का ऑप्शन भी है यानि भेजे गए संदेश कुछ समय बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे।
यूजर्स बिना किसी फोन नंबर के सीधे ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे जो कि आज के समय में बड़ी सुविधा मानी जा रही है। इसके अलावा XChat के जरिए किसी भी फॉर्मेट की फाइल भेजना संभव होगा। ये सभी फीचर्स मिलकर XChat को सीधे तौर पर WhatsApp, Telegram और Signal जैसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स के मुकाबले खड़ा करते हैं।
एलन मस्क ने दावा किया है कि XChat का एन्क्रिप्शन सिस्टम 'Bitcoin-स्टाइल' है, जिसे पूरी तरह नई आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। यह सिस्टम यूजर्स की चैट को अधिक सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि यह एन्क्रिप्शन WhatsApp जैसे मौजूदा ऐप्स से कितना अलग या बेहतर है।
कुछ दिन पहले X ने अपने पुराने एन्क्रिप्टेड DM फीचर पर काम बंद करने की बात कही थी। माना जा रहा है कि इसके पीछे वजह XChat का बनना है। पिछले दो सालों से X कुछ खास प्रीमियम यूजर्स को सीमित एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग दे रहा था। लेकिन XChat के आने से साफ हो गया है कि अब प्लेटफॉर्म एक नई और मजबूत मैसेजिंग सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है।
एलन मस्क कई बार कह चुके हैं कि वे X को सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं जो रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करे। इसमें लोग चैटिंग, कॉलिंग, पैसे भेजना, खबरें पढ़ना, कंटेंट देखना और बिजनेस करना सब एक ही जगह कर सकें।
XChat की लॉन्चिंग इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। अब देखना होगा कि क्या यह नया मैसेजिंग फीचर WhatsApp, Telegram या Signal जैसी दिग्गज ऐप्स को टक्कर दे पाएगा या नहीं।