2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Freedom 251 Mobile की बुकिंग में आ रही दिक्कत तो अपनाएं ये ट्रिक्स

शुक्रवार को फोन बुक करने वाले कुछ यूजर्ज को दोबारा से परेशानियों का सामना करना पड़ा। कईयों के यहां पर वेबसाइट नहीं खुल रही है

2 min read
Google source verification

image

Arif Mansuri

Feb 19, 2016

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम-251 की बुकिंग शुक्रवार को दोबारा से शुरू हो गई है। हालांकि, शुक्रवार को फोन बुक करने वाले कुछ यूजर्ज को दोबारा से परेशानियों का सामना करना पड़ा। कईयों के यहां पर वेबसाइट नहीं खुल रही है तो कई बुकिंग के प्रोसेस में आगे जाकर फंस जाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना स्मार्टफोन बुक करा सकते हैं।

देखेंः-Video: बाॅक्स खुलने पर एेसा दिखता है Freedom 251 फोन

-अगर आपकी स्क्रीन पर कंपनी की वेबसाइटwww.freedom251.com नहीं खुल रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप ब्राउजर खोलिए और उसके साइट का यूआरएल(www.freedom251.com ) डालिए। उसके बाद अगर साइट नहीं खुल पा रही है तो अपने कीबोर्ड का कंट्रोल और एफ-5 बटन एक साथ दबाईए। उसे तब तक दबाते रहें जब तक साइट ना खुल जाए। दो से चार बार दबाने के बाद साइट खुल जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-स्मार्टफोन फोन फ्रीडम 251 की दोबारा बुकिंग शुरू


-साइट खुलने के बाद आप बुक करने के प्रोसेस पर जाते हैं और प्रोसेसिंग किसी भी लेवल पर रुक जाती है तो आपको वही पहले वाली ट्रिक अपनानी पड़ेगी। वेबसाइट को आपको हर लेवल पर रिफ्रेश करना पड़ेगा। जिसके बाद प्रोसेसिंग पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- जब Snapdeal को मात्र ₹68 में देना पड़ा 16 GB गोल्ड iPhone


-इसके साथ ही ये दोनों ट्रिक्स काम ना करने पर आप अपने ब्राउजर की सभी कुकीज डिलीट कर दीजिए और अपनी रिसेंट फाइलें भी हटा दीजिए। उसके बाद ब्राउजर बंद करके दोबारा से खोले। इसके बाद वेबसाइट काम करने लगेगी।

यह भी पढ़ेंः-क्या है 251 फ्रीडम स्मार्टफोन के इतना सस्ता होने का राज?

गौरतलब है कि इस फोन की बुकिंग गुरुवार सुबह छह बजे से शुरु हुई थी, लेकिन एक साथ लाखों लोग वेबसाइट पर आने की वजह से यह क्रेश हो गई। जिसके बाद बुकिंग को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था, जो कि शुक्रवार सुबह दोबारा से शुरू हुई।