6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gemini Nano Banana AI: एआई या जासूस! क्या कपड़ों के आर-पार झांक सकती है टेक्नोलॉजी? वायरल वीडियो में हुआ बड़ा खुलासा

Viral Saree Trend: क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब इंसानों की प्राइवेसी के लिए खतरा बन चुकी है? हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि Google Gemini Nano आधारित AI अब कपड़ों के आर-पार देख सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Sep 17, 2025

Gemini Nano Banana AI, AI that sees through clothes, Google Gemini Nano controversy, Banana AI viral video,

क्या कपड़ों के आर-पार झांक सकता है AI? (Image Source: Gemini AI)

Google Gemini Nano controversy: आजकल सोशल मीडिया पर Google Gemini का AI Saree Trend तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रेंड में लोग अपनी फोटो को एआई की मदद से अलग-अलग तरह से बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं। लेकिन, हाल ही में एक लड़की के वायरल वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। लड़की ने बताया कि ट्रेंड को फॉलो करते हुए उसने भी अपनी फोटो बनाई। लेकिन, फोटो देखकर वो चौंक गई। लड़की ने बताया कि फोटो में ऐसी डिटेल थी जो पहली तस्वीर में दिखाई नहीं दे रही थी।

वायरल वीडियो में चौंकाने वाला दावा (Shocking Claim In Viral Video)

वीडियो में महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी फोटो अपलोड की। फोटो में उन्होंने फुल स्लीव्स की कुर्ती पहनी हुई थी और कंधा पूरी तरह ढका था। इसके बाद जब उन्होंने फोटो देखी तो उसमें उनके शरीर के उस हिस्से पर तिल दिखा, जो अपलोड की गई तस्वीर में बिल्कुल भी नहीं नजर आ रहा था। उन्होंने बताया कि ये उनकेलिए बेहद डरावना और अजीब था। अब ये सवाल उठ रहा है कि आखिर जेमिनी को इस बात की जानकारी कैसे हुई?

लड़की ने दी चेतावनी (Warning)

लड़की ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि सावधानी बरतें और सोच-समझकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया या AI प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करें।

Google की Gemini Nano टेक्नोलॉजी क्या है? (What is Google's Gemini Nano Technology)

  • Gemini Nano, Google के AI मॉडल Gemini का एक ऐसामॉडल है, जिसे स्मार्टफोन और छोटे डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है।
  • यह ऑन-डिवाइस AI फीचर्स, जैसे कि लाइव ट्रांसक्रिप्शन, कैमरा-सहायता, इमेज एनालिसिस आदि के लिए इस्तेमाल होता है।
  • Google का कहना है कि यह तकनीक यूजर प्राइवेसी को प्राथमिकता देती है, लेकिन वायरल वीडियो ने इन दावों पर संदेह खड़ा कर दिया है।

फोटो बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान (Keep These Things In Mind While Making Photos)

  • बैकग्राउंड में पर्सनल आइटम्स न हों
  • डार्क मोड, AI फिल्टर या Remove Clothes जैसे टूल्स से बचें
  • प्रोफाइल प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें
  • Reverse Image Search से जांच करें
  • अजनबियों से चैट या DMs में हाई-रेजोलूशन इमेज शेयर न करें
  • फुल लोकेशन डिटेल्स शेयर न करें