
टेक दिग्गज गूगल समय—समय पर अपने फीचर्स अपडेट करता रहता है। अब गूगल अपने मैसेज ऐप को अपडेट कर रहा। इसमें वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी वाले मैसेज 24 घंटे में अपने आप डिलीट हो जाएंगे। कंपनी का कहना है कि ऐप यूजर्स के मैसेज को कैटेगरी में डिवाइड कर देगा। इसमें पर्सनल, नोटिफिकेशन, बैंक अकाउंट्स और स्पेशल ऑफर के आधार पर मैसेज को डिवाइड कर देगा। फिलहाल मैसेज में कैटेगरी के न होने से अगर यूजर कोई मैसेज ढूंढना चाहे तो उसके लिए बहुत मुश्किल होती है और इनबॉक्स भी फुल हो जाता है। इसके अलावा बैंकों से आने वाले वन-टाइम पासवर्ड (OTP) अपने आप 24 घंटे के भीतर डिलीट हो जाएंगे। भारतीय
यूजर्स के लिए यह अपडेट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
लर्निंग तकनीक
गूगल ने नए फीचर के बारे में अपने एक ब्लॉग पोस्ट में भारत के गूगल मैसेज यूजर्स के लिए इन दो नए फीचर्स के रोलआउट की घोषणा की। नए फीचर के तहत मैसेज अब जीमेल की तरह अलग अलग कैटेगरी में दिखाई देंगे। मैसेज की छंटाई के लिए गूगल मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करेगा। इस लर्निंग तकनीक से मैसेज को पर्सनल, ट्रांजेक्शन, ओटीपी सहित अन्य कैटेगरी में ऑटोमेटिक रूप से छांट देगा।
देनी पड़ेगी परमिशन
गूगल मैसेज का यह नया फीचर आगामी कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा, लेकिन इसे शुरू करने के लिए यूजर्स के मोबाइल पर कंफर्म का मैसेज आएगा, जिसके बाद ये फीचर काम करना शुरू कर देगा। यूजर जब इसे परमिशन देगा, तभी यह फीचर काम करेगा। इसके अलावा इसे सेटिंग्स से भी मैनेज किया जा सकता है। हालांकि इस फीचर दका उपयोग करने के लिए मोबाइल में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर होना जरूरी है।
इन स्मार्टफोन में काम करेगा यह फीचर
गूगल का कहना है कि यह नया मैसेज फीचर सिर्फ उन्हीं स्मार्टफोन में काम करेगा, जिनमें एंड्रॉयड वर्जन 8 या उसके ऊपर होगा। हालांकि इस फीचर को कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंफर्म नहीं बताया गया है, लेकिन जल्द ही इसके रोल आउट होने की उम्मीद की जा रही है।
Published on:
30 Jun 2021 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
