
OpenAI ने अपने नवीनतम AI मॉडल, GPT-4.5 का रिसर्च प्रीव्यू जारी किया। GPT-4o के इस सक्सेसर को नेचुरल कन्वर्सेशन, रीजनिंग और कोडिंग क्षमताओं में सुधार के साथ पेश किया गया है। OpenAI ने इसे 'अब तक का सबसे बड़ा और बेहतरीन चैट मॉडल' बताया है। कंपनी ने इस मॉडल में प्री-ट्रेनिंग और पोस्ट-ट्रेनिंग को बड़े स्तर पर स्केल किया है। यह मॉडल अनसुपरवाइज्ड लर्निंग, सुपरवाइज्ड फाइन-ट्यूनिंग (SFT) और रीइन्फोर्समेंट लर्निंग फ्रॉम ह्यूमन फीडबैक (RLHF) जैसी तकनीकों का उपयोग करके विकसित किया गया है।
OpenAI ने अपने ब्लॉग पोस्ट में GPT-4.5 की घोषणा की, जो फिलहाल रिसर्च प्रीव्यू के रूप में उपलब्ध है। अभी केवल ChatGPT Pro सब्सक्राइबर्स को इसका एक्सेस दिया गया है, जबकि Plus और Team यूजर्स को अगले सप्ताह तक यह सुविधा मिलेगी। एंटरप्राइज और एजुकेशन यूजर्स को यह एक्सेस बाद में मिलेगा।
वर्तमान में, GPT-4.5 सर्च, फाइल और इमेज अपलोड्स, और Canvas को सपोर्ट करता है। हालांकि, यह ChatGPT में मल्टीमॉडल फीचर्स जैसे वॉयस मोड, रियल-टाइम वीडियो और स्क्रीनशेयरिंग को सपोर्ट नहीं करेगा। डेवलपर्स के लिए, OpenAI चैट कंप्लीशन्स API, असिस्टेंट्स API, और बैच API में GPT-4.5 का प्रीव्यू उपलब्ध करा रहा है, जो सभी पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
GPT-4.5 एक फ्रंटियर मॉडल नहीं है, जो हर पहलू में पुराने वर्जन को पीछे छोड़ दे। OpenAI के इंटरनल बेंचमार्क टेस्ट के अनुसार, यह नया मॉडल MMMLU (मल्टीलिंग्वल) और कुछ कोडिंग बेंचमार्क्स में o3-mini से बेहतर प्रदर्शन करता है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने X (पहले ट्विटर) पर कहा, 'यह कोई रीजनिंग मॉडल नहीं है और बेंचमार्क को क्रश नहीं करेगा। यह एक अलग तरह की इंटेलिजेंस प्रदर्शित करता है।'
कंपनी के अनुसार, GPT-4.5 का मुख्य फोकस AI की कन्वर्सेशनल क्षमता और इंसानी भावनाओं को समझने की योग्यता को बेहतर बनाना है। इसमें 'ह्यूमन नीड्स और इंटेंट' को समझने की अधिक क्षमता है, जिससे यह पहले से अधिक स्वाभाविक और प्राकृतिक उत्तर देने में सक्षम है।
GPT-4.5 की क्रिएटिव राइटिंग स्किल्स भी पहले से बेहतर हुई हैं, जिससे यह ब्रॉड नॉलेज बेस को शामिल कर सकता है। यह यूजर इंटेंट को अधिक सटीकता से फॉलो करता है और इसमें उच्च इमोशनल इंटेलिजेंस (EQ) होने का दावा किया गया है। यह विशेष रूप से राइटिंग, प्रोग्रामिंग और प्रैक्टिकल प्रॉब्लम सॉल्विंग में अधिक प्रभावी आउटपुट देने में सक्षम है। इसके अलावा, पिछले मॉडल्स की तुलना में यह कम हेलुसिनेट करता है।
GPT-4.5 की रीजनिंग क्षमताओं को भी एडवांस किया गया है। हालांकि, यह एक विशुद्ध रीजनिंग मॉडल नहीं है, बल्कि यह टेस्ट टाइम कंप्यूट पर निर्भर किए बिना अधिक गहन और सटीक उत्तर दे सकता है। OpenAI के अनुसार, इस मॉडल ने अपनी कोर कैपेबिलिटी के रूप में रीजनिंग को और अधिक विकसित किया है और यह रियल-टाइम में बेहतर प्रतिक्रियाएं दे सकता है।
इस मॉडल की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए OpenAI ने प्री-ट्रेनिंग और पोस्ट-ट्रेनिंग के दौरान नई तकनीकों को लागू किया। इसमें अनसुपरवाइज्ड लर्निंग का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसके वर्ल्ड मॉडल की एक्यूरेसी और इंट्यूशन में सुधार हुआ है। साथ ही, SFT और RLHF तकनीकों को भी इस मॉडल में स्केल किया गया है।
Updated on:
01 Mar 2025 01:57 pm
Published on:
01 Mar 2025 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
