
Windows 11 update
नई दिल्ली। ऐसे लोग जो अभी भी पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। अब वो लोग भी अपने पुराने डिवाइस पर विंडोज़ (Windows) के लेटेस्ट अपडेट Windows 11 को इंस्टॉल कर पाएंगे। अब पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप पर Windows 11 इंस्टॉल करने से माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) उन्हें नहीं रोकेगा। इस खबर से दुनियाभर में पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स उत्साहित हैं।
इससे पहले जून में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने Windows 11 इंस्टॉल करने के लिए मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स बताई थी। आइए एक नज़र डालते है उन रिक्वायरमेंट्स पर।
कैसे इंस्टॉल करें अपने पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप पर Windows 11?
अपने पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप पर Windows 11 को इंस्टॉल करने के लिए नए डिवाइस की तरह अपडेट बटन नहीं मिलेगा। पर इसके लिए ISO फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। ISO फाइल डाउनलोड करके मैन्युअली Windows 11 को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर इंस्टॉल किया जा सकेगा।
ISO फाइल के लिए मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स
माइक्रोसॉफ्ट के पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप पर Windows 11 इंस्टाल करने देने की सुविधा का कारण
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप पर Windows 11 install करने देने के पीछे यह कारण है कि अभी भी कई बिज़नेस कंपनियां पुराने कंप्यूटर इस्तेमाल करती है। ऐसे में ये कंपनियों एक अपडेट के लिए अपने कंप्यूटर नहीं बदलती हैं। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट चाहता है कि ऐसी कंपनियां बिना किसी परेशानी के Windows के लेटेस्ट अपडेट का इस्तेमाल कर सकें।
Published on:
28 Aug 2021 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
