
Infinix Smart 9 HD Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने भारतीय बाजार में अपना नया समर्टफोन Infinix Smart 9 HD लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के Smart 9 सीरीज का पहला स्मार्टफोन है, जो दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए Smart 8 HD का अपग्रेडेड वर्जन है। ब्रांड ने इसे खासतौर पर मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में उतारा है, जो यूजर्स को अच्छे फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ किफायती कीमत में उपलब्ध होगा।
स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो इसे 6,699 रुपये में लाया गया है। हालांकि, स्पेशल "डे वन ऑफर" के तहत यह फोन 6,199 रुपये में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे 4 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर चार कलर ऑप्शंस मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड, नियो टाइटेनियम और मेटालिक ब्लैक में खरीद सकेंगे।
Infinix Smart 9 HD में 6.7 इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और ब्राइटनेस 500 निट्स है। फोन में होल-पंच कटआउट में फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी स्क्रीन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और DTS ऑडियो प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जो मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है। हल्के पानी और धूल से बचाव इस स्मार्टफोन IP54 रेटिंग मिलती है।
फोन में 2.2GHz पीक क्लॉक स्पीड वाला MediaTek Helio G50 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ 6GB RAM (जिसमें 3GB फिजिकल और 3GB वर्चुअल RAM शामिल है) और 64GB की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है, जो कम स्पेसिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन के लिए ऑप्टिमाइज्ड है, जिससे यूजर्स को एक स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और क्वाड LED फ्लैश के साथ जूम फ्लैश मौजूद है। कैमरा यूनिट को वर्टिकली स्टैक किया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें LED फ्लैश और स्क्रीन फ्लैश फीचर भी है।
Infinix Smart 9 HD में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिस पर कंपनी 14.5 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 8.6 घंटे तक गेमिंग का एक्सपीरियंस का दवा करती है। बैटरी में AI चार्ज प्रोटेक्शन फीचर भी है, जो ओवरचार्जिंग से बचाने में मदद करता है और बैटरी की लाइफ बढ़ाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, Bluetooth, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट मौजूद है।
Updated on:
31 Jan 2025 12:11 pm
Published on:
28 Jan 2025 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
