
Jio Launches Budget Friendly Pack rs 189 Prepaid Plan
Jio New Prepaid Plan : भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने चुपचाप अपना नया 189 रूपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान ऐसे समय में आया है जब कंपनी को वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान्स को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। इस नए किफायती पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर विकल्प मिल सके।
Jio ने इस नए प्लान को "अफोर्डेबल पैक" कैटेगरी में रखा है। आमतौर पर Jio अपने (Jio New Prepaid Plan) प्लान्स को डेटा बेनिफिट्स के आधार पर वर्गीकृत करता है, लेकिन यह प्लान कम कीमत में बैलेंस्ड बेनिफिट्स देने के लिए पेश किया गया है।
डेटा बेनिफिट – कुल 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा (28 दिनों के लिए)
वॉयस कॉलिंग – अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
SMS – कुल 300 SMS
वैधता – 28 दिन
5G सपोर्ट – नहीं
कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio पहले भी 189 रूपये का प्लान ऑफर करता था, जिसे किसी कारण से बंद कर दिया गया था। अब इसे दोबारा लॉन्च किया गया है।
अगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो 198 रूपये वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए बेहतर हो सकता है। इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G एक्सेस और JioSaavn Pro जैसे OTT बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन इसकी वैधता सिर्फ 14 दिन है। जबकि 189 रूपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है लेकिन इसमें सिर्फ 2GB डेटा कुल मिलाकर मिलता है।
हाल ही में Jio को अपने 448 और ₹1,748 वॉयस और SMS-ओनली प्लान्स को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इन प्लान्स में डेटा ऐड-ऑन का विकल्प नहीं था, लेकिन Jio ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है कि ग्राहक 11 रूपये, 19 रूपये और 29 रूपये के डेटा ऐड-ऑन पैक्स से अतिरिक्त डेटा ले सकते हैं।
TRAI के नए नियमों के तहत सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्टैंडअलोन वॉयस और SMS स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) लॉन्च करने पड़े जिस वजह से Jio को ये बदलाव करने पड़े।
अगर आप कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और थोड़ा बहुत डेटा चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आपकी डेटा खपत ज्यादा है, तो 198 या अन्य ज्यादा डेटा देने वाले प्लान्स पर विचार कर सकते हैं।
Jio का 189 प्रीपेड प्लान एक किफायती विकल्प है जो 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और बेसिक डेटा सुविधा देता है। Jio के इस प्लान को उसकी पिछली रणनीतियों से जोड़कर देखा जा सकता है, लेकिन यह उन यूज़र्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो लंबी वैधता के साथ कम कीमत में कॉलिंग और डेटा चाहते हैं।
Published on:
08 Feb 2025 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
