scriptकुछ ही सेकंड में आपके कई काम कर देंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ये 10 सीक्रेट कोड, जानें कैसे | know about android secret codes for phone information | Patrika News

कुछ ही सेकंड में आपके कई काम कर देंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ये 10 सीक्रेट कोड, जानें कैसे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 08, 2021 09:36:32 pm

अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन चलाते हैं तो ये सीक्रेट कोड जरूर जान लें। कुछ सेकंड में बन जाएंगे आपके कई बड़े काम।

smartphones.jpg

स्मार्टफोन आम इंसान की लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। आजकल की पीढ़ी अपने परिवार से कहीं ज्यादा अपने फोन का ख्याल रखती है। हर किसी के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है क्योंकि यह इस्तेमाल करने में आसान होता है। आज हम आपको एंड्रॉयड फोन के कुछ ऐसे कोड के बारे में बताने जा रहे है जो आपके के बहुत काम आएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:—एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ऐसे ऐप्स, हो सकते हैं हैकिंग के शिकार

1.
*#*#34971539#*#*: यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी देता है।

2.
*#*#4636#*#* : इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं। जैसे-बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई की जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3.
*2767*3855# : इस कोड को डायल करने से आपका फोन रिसेट हो जाएगा। फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी। इस कोड का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही यूज करें। अन्यथा आपके फोन का डाटा खत्म हो सकता है।

4.
*#*#2664#*#* : इस कोड की मदद से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं।

5.
*#*#0842#*#* : इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है।

6.
*#21#: इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है।

7.
*#06#: इस कोड की मदद से आप IMEI नंबर जान सकते हैं। इस कोड से ही किसी भी फोन की पहचान होती है। सभी फोन के लिए यह कोड अलग-अलग होता है। इस नंबर से पुलिस फोन को ट्रैक कर सकती है।

यह भी पढ़ें— इन 5 आसान टिप्स से सुधार सकते हैं अपने फोन की परफॉर्मेंस

8.
*#62#: कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है। ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं।

9.
##002#: इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं।

10.
*43#: इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं, वहीं #43# डायल करके उसे बंद भी कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो