
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग में काफी तेजी आ रही है, हर महीने मौजूदा मॉडल्स की बिक्री बढ़ रही है। इसी को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी LML, भारत में अपनी वापसी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star के साथ कर रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट (https://www.lmlemotion.com/star) पर जाना होगा, और खास बात यह है कि बिना कुछ खर्च किये आप इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं।
LML के सीईओ और एमडी डॉ.योगेश भाटिया ने बताया कि कहा हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रमुख प्रोडक्ट एलएमएल स्टार (LML Star) के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। हमें यकीन है कि एलएमएल स्टार यूजर्स की अपेक्षाओं को सही ठहराएगा, क्योंकि हमारे प्रोडक्ट बेहतर रेंज, क्लास-लीडिंग स्पीड और एडवांस तकनीक से लैस हैं। कंपनी इसके साथ आने वाले समय में दो और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगी, जिसमें मूनशॉट और ओरियन ईवी शामिल है।
एलएमएल स्टार (LML Star) इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुक़ाबला बजाज चेतक, TVS आईक्यूब और Ola S1 एयर एंट्री-लेवल एस-स्कूटर से होगा। इस नए मॉडल की कीमत का खुलासा भी किया गया है, लीन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 1 लाख रुपये के आस-पास पेश किया जा सकता है ।
LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के नए तीन अपकमिंग प्रोडक्ट्स में से एक है। इस स्कूटर के डिजाइन से लेकर इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी शमिल किया गया है। LML के मुताबिक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडजस्टेबल सीटिंग, इंटरैक्टिव स्क्रीन, फोटोसेंसेटिव हेडलैंप के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा और एलईडी लाइटिंग की सुविधा भी मिल जाएगी। कंपनी की तरफ से अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और पॉवरट्रेन के बारे में कोई जानकारी शेयर नही की गई है।
Updated on:
04 Nov 2022 03:38 pm
Published on:
04 Nov 2022 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
