18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोमैक्स ने 699 रुपये में उतारा फोन, जानिए फीचर्स

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली माइक्रोमैक्स ने सस्ता मोबाइल हैंडसेट पेश किया है। कम कीमत के बावजूद हैंडसेट में शानदार फीचर है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Feb 07, 2015

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली माइक्रोमैक्स ने सस्ता मोबाइल हैंडसेट पेश किया है।

कंपनी ने अपनी जॉय सीरीज के तहत दो हैंडसेट माइक्रोमैक्स जॉय एक्स1800 और माइक्रोमैक्स जॉय एक्स1850 बाजार में उतारे हैं।

कम कीमत के बावजूद इन दोनों ही हैंडसेट में शानदार फीचर है। पहला हैंडसेट जॉय एक्स-1800 में 1.76 ईंच स्क्रीन, 750 एमएएच बैटरी, 0.08 एमपी कैमरा, 4जीबी तक विस्तार योग्य (एक्सपेंडेबल) मेमोरी तथा रेडियो एफएम है। इसकी कीमत 699 रुपये है।

दूसरा माइक्रोमैक्स जॉय एक्स-1850 है जिसकी कीमत 749 रुपये है। कंपनी ने इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी है जो 25 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम तथा 7.5 घंटे का टॉक टाइम देती है।

माइक्रोमैक्स ने एक बयान में कहा कि इन हैंडसेट के टिकाऊपन तथा लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के कारण यह उन ग्राहकों के लिए बेहतर है, जो एक अलग हैंडसेट रखना चाहते हैं।