
Marathon M5 Plus
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपने 'Gionee Marathon M5 Plus' स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 26,990 रुपए रखी गई है।
फीचर्स
मैराथन एम5 प्लस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित जियोनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 368 पीपीआई। जियोनी मैराथन एम5 प्लस में ऑक्टा-कोर सीपीयू और 3 जीबी रैम मौजूद है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज कैपेसिटी 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
पॉवरफुल बैटरी
जियोनी एम5 प्लस में 5020 एमएएच की छोटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जियोनी ने दावा है कि उसने बैटरी को और ऑप्टमाइज किया है। समय के साथ बैटरी की क्षमता में आने वाली गिरावट में सुधार किया गया है। कंपनी ने बताया कि 600 बार चार्ज़ किए जाने के बाद भी मैराथन एम5 प्लस की बैटरी 90 फीसदी (4500 एमएएच) क्षमता बरकरार रखेगी।
कंपनी ने पावर खपत को कम करने के लिए सॉफ्टवेयर स्तर पर भी बदलाव किए हैं। यह स्मार्टफोन यूज़र्स को उन ऐप्स के बारे में अलर्ट भेजता रहेगा जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं। मैराथन एम5 प्लस फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करता है। दावा किया गया है कि मात्र 117 मिनट में बैटरी शून्य से 100 फीसदी चार्ज़ हो जाएगी। इस स्मार्टफोन में दो चार्ज़िग चिप मौजूद हैं, यह चार्ज़ होते वक्त बहुत ज्यादा गर्म नहीं होगा।
फिंगरप्रिंट स्कैनर
मैराथन एम5 प्लस में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है, ऐप्पल के टच आईडी की तरह। विलियम लू के मुताबिक, ज्यादातर लोगों का मानना है कि फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होने से डिवाइस को अनलॉक करना ज्यादा आसान होता है। मैराथन एम 5 प्लस के फिंगरप्रिंट सेसर का रिस्पॉन्स टाइम 0.1 सेकेंड है और यह 0.38 सेकेंड में फिंगरप्रिंट की पहचान कर लेता है।
Published on:
20 May 2016 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
