OnePlus 13 Mini का लॉन्च अप्रैल में?
OnePlus 13 Mini को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस OnePlus 13 के फ्लैगशिप जैसा होगा, जिसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। यह एक छोटा स्क्रीन फोन होगा जो खासतौर पर छोटे डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए डिजाइन किया जाएगा। यह जानकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Digital Chat Station (Via Gizmochina) के एक पोस्ट से मिली है। ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vodafone में कौन दे रहा सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान, यहां जानें OnePlus Ace 5 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन?
OnePlus Ace 5 सीरीज, जिसमें Ace 5V और Ace 5s शामिल होंगे, ये मई में लॉन्च हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में बड़े और फ्लैट स्क्रीन दिए जाएंगे। ये फोन एंटरटेनमेंट और गेमिंग के लिए बेहतर होंगे और OnePlus के लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
OnePlus 14 की लॉन्च टाइमलाइन?
OnePlus 14, जो OnePlus 13 का सक्सेसर होगा, इसके अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है। पहले में इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा, और फिर ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध कराया जाएगा। OnePlus 14 में नए फीचर्स और डिजाइन देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- Google Pixel स्मार्टफोन्स के लिए आया नया अपडेट, इन समस्याओं से निजात, सिक्योरिटी के लिए भी जरूरी OnePlus Ace 6 सीरीज की एंट्री कब?
OnePlus Ace 6 और Ace 6 Pro, जो OnePlus Ace 5 सीरीज के सक्सेसर होंगे, इन स्मार्टफोन्स को साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इनमें भी बड़े और फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि Ace 5V और Ace 5s में देखे गए थे। ये डिवाइस खासतौर पर उन यूजर्स के लिए होंगे जो प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं।
नोट – दी गई जानकारी लीक के हिसाब से हैं, कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक डिटेल अभी नहीं आई है, आगे की अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें
पत्रिका डॉट कॉम।
ये भी पढ़ें- ChatGPT और DeepSeek पर सरकार का अलर्ट, अधिकारियों को दी AI टूल्स से दूर रहने की सलाह