14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फुल चार्ज पर 50 घंटे चलता रहेगा वीडियो, जानिए रियलमी के इस कॉन्सेप्ट फोन की डिटेल

Realme Upcoming Phone: रियलमी अपने अगले स्मार्टफोन में 15000mAh की बड़ी बैटरी देने की तैयारी में है। ब्रांड का दावा है कि इस फोन से 50 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग की जा सकती है। इससे पहले Realme ने 10000mAh बैटरी वाला GT Concept Phone पेश किया था लेकिन वह अभी तक बाजार में नहीं आया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 24, 2025

Realme Upcoming Phone

Realme Upcoming Phone (Image: Realme)

Realme Upcoming Phone: स्मार्टफोन कंपनियां लगातार बैटरी बैकअप को लेकर नए-नए प्रयोग कर रही हैं। इसी कड़ी में Realme भी एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिसमें इशारा दिया गया है कि आने वाले फोन में 15000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। अगर यह सच होता है तो यह अब तक का सबसे बड़ा बैटरी स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

टीजर से क्या मिला संकेत?

टीजर इमेज में जिस फोन को दिखाया गया है उस पर 1x000mAh लिखा नजर आया है। इससे माना जा रहा है कि Realme इस बार बैटरी कैपेसिटी को पूरी तरह से नए स्तर पर ले जाने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह फोन यूजर्स को लगातार 50 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग करने का समय देगा।

कॉन्सेप्ट फोन या रियल लॉन्च?

Realme इससे पहले भी मई में एक GT Concept Phone पेश कर चुकी है जिसमें 10000mAh की बैटरी दिखाई गई थी। हालांकि वह फोन अभी तक बाजार में नहीं आया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 15000mAh वाला यह फोन भी अभी सिर्फ कॉन्सेप्ट डिवाइस ही हो सकता है।

कैसा है डिजाइन और लुक?

बड़ी बैटरी होने के बावजूद टीजर में फोन ज्यादा मोटा नहीं दिख रहा है। कहा जा रहा है कि इसकी मोटाई लगभग 8.5mm तक होगी और वजन 200 ग्राम से थोड़ा ज्यादा हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह फोन बड़े बैटरी फोन्स की सोच को पूरी तरह बदल सकता है क्योंकि आमतौर पर इतनी बैटरी वाले फोन काफी भारी और मोटे होते हैं।

कब आएगी डिटेल?

कंपनी ने फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। रियलमी का कहना है कि 27 अगस्त को इस कॉन्सेप्ट फोन के बारे में और डिटेल्स सामने लाई जाएंगी। तब तक इसे एक टेक्नोलॉजी प्रयोग ही माना जाना चाहिए क्योंकि इतनी बड़ी बैटरी वाला फोन तुरंत बाजार में आना मुश्किल है।