
Redmi 13 5G Discounts: Xiaomi India आज 9 दिसंबर को अपनी Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन के आने के चलते Redmi 13 की कीमतों गिरावट नजर आई है। अगर आप भी रेडमी 13 फोन खरीदना चाहते हैं तो ये सही मौका हो सकता है। चलिए जानते हैं इस फोन के डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Redmi 13 फोन को फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से सकते हैं। ब्रांड ने Redmi 13 के 6GB+128GB वेरिएंट को 17,999 रुपये में लिस्ट किया था, 31% फ्लैट डिस्काउंट के बाद इस फोन का प्राइस 12,338 रुपये हो जाता है। अगर आप इसे खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक का बेनिफिट ले सकते हैं।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन में 6.79 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, इसका रिफ्रेश रेट 90Hz से 120Hz है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और वाइडवाइन L1 को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसे एड्रेनो 613 GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108 मेगापिक्सेल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
Redmi 13 5G में 5,030mAh की बैटरी मिलती है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए, डुअल 5G सिम सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C पोर्ट का ऑप्शन मिलता है।
कलर ऑप्शन में Hawaiian Blue, Black Diamond और stylish Orchid Pink शामिल हैं।
Published on:
09 Dec 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
