
22 साल बाद खत्म हुआ Skype का सफर
Skype, जो 2000 के दशक की शुरुआत में वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत मशहूर था, अब पूरी तरह से बंद हो रहा है। भले ही अब यह पहले जितना पॉपुलर नहीं है, लेकिन Microsoft के मुताबिक, अभी भी रोजाना 36 मिलियन से ज्यादा लोग अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों से जुड़ने के लिए Skype का इस्तेमाल करते हैं।
Microsoft ने अपने ब्लॉग पोस्ट में पुष्टि की है कि 5 मई 2025 को Skype को बंद कर दिया जाएगा। पिछले कुछ समय से कंपनी धीरे-धीरे Skype की सेवाएं बंद कर रही थी। दिसंबर 2024 में, Microsoft ने Skype नंबरों के लिए क्रेडिट बेचना बंद कर दिया था, जिससे यूजर्स दुनिया भर में किसी को भी कॉल कर सकते थे।
Microsoft का कहना है कि "आने वाले दिनों में, Skype यूजर्स अपने अकाउंट से सीधे Microsoft Teams (फ्री) में लॉगिन कर सकेंगे।" जब आप अपने Skype अकाउंट से Teams में लॉगिन करेंगे, तो आपकी सभी चैट और कॉन्टैक्ट्स अपने आप माइग्रेट हो जाएंगे, जिससे आप वहीं से बातचीत जारी रख सकते हैं।
Microsoft Teams ऐप डाउनलोड करें।
Skype अकाउंट से लॉगिन करें।
आपकी सभी चैट और कॉन्टैक्ट्स Teams में दिखने लगेंगी।
जो लोग Teams पर नहीं जाना चाहते, वे अपनी Skype चैट, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
Microsoft ने यह भी बताया है कि Skype यूजर्स अपने क्रेडिट और सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल तब तक कर सकते हैं, जब तक उनका अगला रिन्यूअल नहीं होता। Skype का डायल पैड वेब पोर्टल और Teams ऐप के अंदर उपलब्ध रहेगा।
Published on:
01 Mar 2025 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
