15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 साल बाद खत्म हुआ Skype का सफर, जानें Microsoft Teams पर शिफ्ट होने का आसान तरीका

Skype 5 मई 2025 को बंद हो रहा है। Microsoft ने Skype यूजर्स को Microsoft Teams पर स्विच करने की बात कही है। जानें कैसे अपनी चैट और कॉन्टैक्ट्स को Teams पर आसानी से माइग्रेट कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 01, 2025

Skype

22 साल बाद खत्म हुआ Skype का सफर

Skype, जो 2000 के दशक की शुरुआत में वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत मशहूर था, अब पूरी तरह से बंद हो रहा है। भले ही अब यह पहले जितना पॉपुलर नहीं है, लेकिन Microsoft के मुताबिक, अभी भी रोजाना 36 मिलियन से ज्यादा लोग अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों से जुड़ने के लिए Skype का इस्तेमाल करते हैं।

Microsoft ने अपने ब्लॉग पोस्ट में पुष्टि की है कि 5 मई 2025 को Skype को बंद कर दिया जाएगा। पिछले कुछ समय से कंपनी धीरे-धीरे Skype की सेवाएं बंद कर रही थी। दिसंबर 2024 में, Microsoft ने Skype नंबरों के लिए क्रेडिट बेचना बंद कर दिया था, जिससे यूजर्स दुनिया भर में किसी को भी कॉल कर सकते थे।

ये भी पढ़ें-OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4.5, अब तक का सबसे एडवांस्ड AI लैंग्वेज मॉडल

Skype से Microsoft Teams पर स्विच कैसे करें?

Microsoft का कहना है कि "आने वाले दिनों में, Skype यूजर्स अपने अकाउंट से सीधे Microsoft Teams (फ्री) में लॉगिन कर सकेंगे।" जब आप अपने Skype अकाउंट से Teams में लॉगिन करेंगे, तो आपकी सभी चैट और कॉन्टैक्ट्स अपने आप माइग्रेट हो जाएंगे, जिससे आप वहीं से बातचीत जारी रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अब नहीं चाहिए OTP! मोबाइल ऐप्स में सीधे फेस ऑथेंटिकेशन से होगा आधार वेरिफिकेशन

अगर आप Teams पर स्विच करना चाहते हैं, देखें स्टेप-बाईस्टेप तरीका

Microsoft Teams ऐप डाउनलोड करें।
Skype अकाउंट से लॉगिन करें।
आपकी सभी चैट और कॉन्टैक्ट्स Teams में दिखने लगेंगी।
जो लोग Teams पर नहीं जाना चाहते, वे अपनी Skype चैट, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

Microsoft ने यह भी बताया है कि Skype यूजर्स अपने क्रेडिट और सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल तब तक कर सकते हैं, जब तक उनका अगला रिन्यूअल नहीं होता। Skype का डायल पैड वेब पोर्टल और Teams ऐप के अंदर उपलब्ध रहेगा।

ये भी पढ़ें- Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! ₹1,189 की बचत और सालभर अनलिमिटेड 5G डेटा