24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब टिकट पर मिलेगा 20% का डिस्काउंट, जाने कैसे उठाएं इसका फायदा?

Train Ticket Booking: भारतीय रेलवे के राउंड ट्रिप पैकेज के तहत आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर वापसी के किराए पर 20% छूट मिलेगी। जाने कैसे उठाएं इसका फायदा?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 09, 2025

Train Ticket Booking

Train Ticket Booking: त्योहारों के समय ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है और लोगों को लंबा सफर खड़े होकर करना पड़ता है। इस परेशानी से बचाने और यात्रा को सस्ता बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज की शुरुआत की है। इसमें अगर आप आने और जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करेंगे तो वापसी के किराए पर 20% छूट मिलेगी।

कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा?

रेलवे के मुताबिक, इस योजना का फायदा तभी मिलेगा जब यात्री आने और जाने दोनों का टिकट एक ही नाम और डिटेल्स के साथ बुक करेगा। दोनों टिकट एक ही क्लास में और एक ही स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के होने जरूरी हैं। आने का टिकट 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए होना चाहिए और वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच का होना जरूरी है।

बुकिंग की जरूरी शर्तें

पहले आने का टिकट बुक करना होगा, उसके बाद कनेक्टिंग जर्नी फीचर का इस्तेमाल करके वापसी का टिकट लेना होगा। वापसी टिकट पर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा। दोनों टिकट कन्फर्म होने चाहिए और न तो उन्हें बदला जा सकेगा न ही रिफंड मिलेगा। वापसी टिकट पर कोई अन्य छूट, वाउचर, पास या कूपन लागू नहीं होगा।

किन ट्रेनों और क्लास में मिलेगी सुविधा?

  • यह योजना सभी क्लास और सभी ट्रेनों में लागू होगी जिसमें स्पेशल ट्रेनें (Trains on Demand) भी शामिल हैं।
  • Flexi Fare वाली ट्रेनों में यह ऑफर नहीं मिलेगा।
  • दोनों टिकट या तो ऑनलाइन बुक करने होंगे या फिर रिजर्वेशन काउंटर से ही लेने होंगे।
  • चार्ट बनने के बाद अगर किराए में अंतर होता है तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रेलवे का क्या है मकसद?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इस योजना से त्योहारों के समय भीड़ अलग-अलग तारीखों में बंट जाएगी जिससे ट्रेनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा और यात्रियों को टिकट आसानी से मिल पाएगा। इसके प्रचार के लिए रेलवे ने प्रेस, मीडिया और स्टेशनों पर घोषणाएं करने के निर्देश भी जारी किए हैं।


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग