
Wireless Earbuds: Are Bluetooth Earphones Harmful to Your Health? (Image: Gemini)
Wireless Earbuds: आजकल लगभग हर सख्स के कान में ब्लूटूथ ईयरबड्स देखने को मिल जाते हैं। चाहे म्यूजिक सुनना हो, ऑनलाइन क्लास लेनी हो या ऑफिस की मीटिंग में शामिल होना हो, ईयरबड्स लगभग सभी की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन कई बार मन में सवाल आता है कि क्या इनका इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है? क्या रेडिएशन से कोई बीमारी हो सकती है? आइए आसान भाषा में समझते हैं कि असली खतरा क्या है और सुरक्षित तरीके से इन्हें कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लूटूथ ईयरबड्स रेडियो-फ्रीक्वेंसी सिग्नल से चलते हैं। यह वही तकनीक है जो आपके मोबाइल फोन, टीवी रिमोट या वाई-फाई में इस्तेमाल होती है। यह रेडिएशन नॉन-आयोनाइजिंग प्रकार का होता है यानी यह इतना ताकतवर नहीं होता कि आपके डीएनए को नुकसान पहुंचा सके।
ईयरबड्स का असली खतरा रेडिएशन से ज्यादा तेज आवाज है। अगर आप लंबे समय तक बहुत तेज वॉल्यूम पर गाने सुनते हैं तो यह आपकी सुनने की क्षमता को कम कर सकता है। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि 60/60 नियम अपनाएं, यानी 60% से ज्यादा आवाज पर न सुनें और लगातार 60 मिनट से ज्यादा ईयरबड्स का इस्तेमाल न करें।
ईयरबड्स के फटने का डर बहुत कम होता है लेकिन अगर बैटरी ओवरहीट हो जाए या नकली/सस्ते ईयरबड्स का इस्तेमाल किया जाए तो खतरा बढ़ सकता है। इसलिए हमेशा ब्रांडेड ईयरबड्स खरीदें, चार्जिंग पर लंबे समय तक न छोड़ें और अगर ईयरबड्स गर्म महसूस हों तो तुरंत इस्तेमाल बंद कर दें।
ब्लूटूथ ईयरबड्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से सिर्फ सुनने की समस्या ही नहींबल्कि और भी दिक्कतें हो सकती हैं।
कान में मैल (Earwax) जमना: लगातार ईयरबड्स लगाने से कान का मैल बाहर नहीं निकल पाता और कान बंद लगने लगता है।
संक्रमण का खतरा: गंदे ईयरबड्स इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया कान में जा सकते हैं।
कान दर्द या एलर्जी: कुछ लोगों को ईयरबड्स के मैटीरियल से एलर्जी हो सकती है या लंबे समय तक पहनने से कान में दर्द हो सकता है।
वायरलेस ईयरबड्स खतरनाक नहीं हैं लेकिन तेज आवाज और लंबे समय तक इस्तेमाल सुनने की क्षमता को नुकसान पहुंचा सकते हैं। थोड़ा सावधानी बरतकर इस्तेमाल किया जाए तो ज्यादा सुरक्षित है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी WHO, FDA और NIDCD की रिपोर्ट्स पर आधारित है और केवल सामान्य जागरूकता के लिए है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या डिवाइस से जुड़ी दिक्कत के लिए हमेशा विशेषज्ञ डॉक्टर या अधिकृत सर्विस सेंटर की सलाह लें। ईयरबड्स का उपयोग जिम्मेदारी और सावधानी से करें।
Published on:
28 Aug 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
