
Healthy Liver In Monsoon फोटो सोर्स – Freepik
Food For Liver In Monsoon: मानसून का मौसम बीमारियों का घर होता है, और इस दौरान हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग, लीवर (यकृत) पर भी बुरा असर पड़ सकता है। लीवर हमारे शरीर से गंदगी निकालने का काम करता है, इसलिए इसका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि मानसून में आप अपने लीवर को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं और किन चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
जामुन में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है, जो लीवर की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। जामुन के एंटीऑक्सिडेंट फ्री रैडिकल सेल्स को खत्म करते हैं और शरीर को डिटॉक्स करते हैं।
अनार में भी एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है, जो लीवर की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। अनार के एंटीऑक्सिडेंट फ्री रैडिकल सेल्स को खत्म करते हैं और शरीर को डिटॉक्स करते हैं।
आलूबुखारे में पॉलीफेनोल्स होते हैं, जो नॉन-अल्कोहोलिक लीवर डिजीज से बचाने में मदद करते हैं। आलूबुखारे में घुलनशील फाइबर भी होते हैं, जो लीवर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को मेंटेन करते हैं।
करेला में लीवर की कई समस्याओं को ठीक करने वाले गुण होते हैं। करेले का 'मोमोर्डिका चारेंटिया' लीवर में पाए जाने वाले एंजाइमों की एंटीऑक्सीडेंट एक्टिविटी को मजबूत बनाता है।
परवल में भरपूर मात्रा में फाइबर पाए जाते हैं, जो पाचन को सुधारते हैं और जबरदस्ती की भूख को रोकते हैं। परवल में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो लीवर के काम को बढ़ावा देते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
10 Jun 2025 11:15 am
Published on:
10 Jun 2025 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
