8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Green Vegetables For Liver: लिवर की बीमारियों से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये 6 हरी सब्जियां

Green Vegetables For Liver: हरी सब्जियों में मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट लिवर को स्वस्थ और डिटॉक्स रखने में मदद करते हैं। रोजाना इनका सेवन लिवर संबंधी रोगों से बचाव में सहायक हो सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 07, 2025

Best green vegetables for liver detoxification

Best green vegetables for liver detoxification फोटो सोर्स – Freepik

Green Vegetables For Liver Health: लिवर शरीर का एक बेहद जरूरी अंग है, जो पाचन, विषैले तत्वों को निकालने और ऊर्जा संग्रह जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाता है।इसकी सेहत बनाए रखने के लिए संतुलित आहार, खासकर हरी सब्जियों का सेवन जरूरी है।हरी सब्जियों में मौजूद फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं।ये सब्जियां लिवर को बीमारियों से बचाती हैं और उसके कार्य को बेहतर बनाती हैं।आइए जानें वे 6 हरी सब्जियां जो लिवर की सेहत के लिए सबसे फायदेमंद मानी जाती हैं।

पालक (Spinach)

पालक में आयरन, फोलेट, और विटामिन A और K जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जो लिवर की कोशिकाओं को पोषण देता हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण लिवर को फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे लिवर स्वस्थ और सक्रिय बना रहता है।

ब्रोकोली (Broccoli)

ब्रोकोली में पाए जाने वाले ग्लूकोसिनोलेट्स लिवर को डिटॉक्सिफाई करने और शरीर से हानिकारक रसायनों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद फाइबर और विटामिन C लिवर की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं और उसकी सुरक्षा में सहायक होते हैं।

मेथी के पत्ते (Fenugreek Leaves)

मेथी में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स और सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो लिवर को मजबूती करते हैं। इसके फाइबर लिवर पर तनाव को कम करते हुए पाचन को सुधारते हैं, जिससे लिवर का कामकाज सही रहता है।

हरी मटर (Green Peas)

हरी मटर में प्रोटीन, फाइबर, और विटामिन्स होते हैं, जो लिवर को जरूरी पोषण देते हैं और उसे स्वस्थ रखते हैं। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी मदद करती है, जिससे लिवर की कार्यक्षमता बेहतर रहती है।

हरी मिर्च (Green Chilies)

हरी मिर्च में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो लिवर में रक्त प्रवाह को बेहतर बनाते हैं और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक होते हैं।

मोरिंगा (Moringa)

मोरिंगा के पत्ते लिवर की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इनमें विटामिन A, C और E की प्रचुरता होती है, जो लिवर को फ्री रेडिकल्स से बचाने और उसकी कार्यक्षमता को सुधारने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Saunf Water For Fatty Liver: फैटी लिवर से राहत दिला सकता है सौंफ का पानी, जानिए कब और कैसे करना चाहिए सेवन

हरी सब्जियों के अन्य फायदे

हरी सब्जियों में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे क्लोरोफिल, फ्लेवोनॉयड्स और बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं, जो शरीर में मौजूद हानिकारक फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। ये फ्री रेडिकल्स लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं और सूजन या अन्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। हरी सब्जियां इन तत्वों को निष्क्रिय करने में मदद करती हैं, जिससे लिवर स्वस्थ बना रहता है।

हरी सब्जियों में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर दोनों पाए जाते हैं, जो पाचन को सुचारु रखने में सहायक हैं। फाइबर पेट को साफ रखने में मदद करता है और आंतों से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। जब पाचन तंत्र अच्छा काम करता है, तो लिवर पर दबाव कम होता है क्योंकि उसे कम टॉक्सिन्स प्रोसेस करने पड़ते हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- ग्रीन टी या दूध वाली चाय, लिवर के लिए बढ़िया चाय कौन-सी है?