8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heat Wave: धूप में निकलने से पहले लगाएं अमृतधारा, लू से मिलेगा बचाव, जानिए बनाने का तरीका

Heat Wave में तेज धूप और लू से बचाव के लिए आयुर्वेदिक उपाय अमृतधारा बेहद असरदार है। इसे घर पर आसानी से बनाकर गर्मी से होने वाली समस्याओं में तुरंत राहत पाई जा सकती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 15, 2025

Amritdhara for summer

Amritdhara for summer फोटो सोर्स – Freepik

Heat Wave: गर्मी के मौसम में तेज धूप और लू से शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। खासकर जब तापमान तेजी से बढ़ता है, तो सिरदर्द, चक्कर, थकान और लू लगने जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में अमृतधारा को आयुर्वेद में एक सरल और प्रभावशाली उपाय बताया गया है । वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. ओमप्रकाश दाधीच के अनुसार, अमृतधारा एक पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि है जो गर्मी से होने वाली समस्याओं में तुरंत राहत देती है और इसे घर पर आसानी से तैयार भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि अमृतधारा कैसे बनाएं और इसके फायदे क्या हैं।

अमृतधारा एक पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि – विशेषज्ञ की राय

डॉ . ओमप्रकाश दाधीच (वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ) ने बताया कि अमृतधारा एक पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि है, जो कई छोटी-बड़ी शारीरिक समस्याओं में बेहद असरदार मानी जाती है। कर्पूर, पुदीना सत और अजवाइन सत से बनी यह तरल औषधि सर्दी-गर्मी दोनों मौसमों में उपयोगी मानी जाती है।
इसे अक्सर 'घरेलू डॉक्टर' भी कहा जाता है, क्योंकि यह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में तुरंत राहत देती है। खासकर तेज गर्मी से बचने और लू से सुरक्षा के लिए यह बहुत लाभकारी है। आइए जानते हैं गर्मियों में इसके फायदे और उपयोग।

घर पर ऐसे तैयार करें अमृतधारा

अमृतधारा को घर पर भी बहुत आसानी से तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होती है: अजवाइन के फूल, पुदीने के फूल और कर्पूर। इन तीनों सामग्री को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह मिलाएं और एक सूखी कांच की शीशी में भरकर रख दें। कुछ दिनों में यह मिश्रण तरल रूप (Liquid) में बदल जाएगा। तैयार हो जाने के बाद इस लिक्विड की 3-4 बूंदें पानी में या बताशे में डालकर सेवन किया जा सकता है। साथ ही, आवश्यकता होने पर इसे सीधे त्वचा पर भी लगाया जा सकता है, जिससे ताजगी और राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें- Amla For Summer: गर्मियों में आंवला खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए सच

किन समस्याओं में है अमृतधारा फायदेमंद (Amritdhara is beneficial)

शरीर का तापमान सामान्य करने में सहायक

अमृतधारा शरीर में ठंडक लाने का काम करती है। इसकी कुछ बूंदें नाक, सिर और त्वचा पर लगाने से गर्मी और लू के असर से राहत मिलती है।धूप में बाहर निकलने से पहले सिर पर लगाएं, इससे लू से बचाव होता है।

पेट की समस्याओं में तुरंत राहत

गैस, बदहजमी, पेट दर्द, दस्त और भूख न लगने जैसी समस्याओं में अमृतधारा कारगर है।3-4 बूंदें पानी में मिलाकर पीने से तुरंत आराम मिलता है।

सिरदर्द और माइग्रेन में लाभकारी

तनाव या गर्मी के कारण होने वाले सिरदर्द और माइग्रेन में अमृतधारा बहुत उपयोगी है।इसे माथे और कनपटियों पर लगाएं, इससे ठंडक मिलेगी और सिरदर्द में राहत महसूस होगी।

इसे भी पढ़ें- Beat The Heat: अप्रैल में जून जैसी गर्मी से लड़ने के 7 उपाय