1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“मेरे बहुत लंबे बाल थे…” B Praak ने बताई लंबे बालों की कहानी, गलती से हो गए गंजे, आप ना करें ये मिस्टेक

B Praak hairstyle: सिंगर बी प्राक के बाल क्यों झड़ गए, इस बात का खुलासा B Praak ने एक इंटरव्यू में दिया है। जानिए, बी प्राक के बाल्ड लुक की कहानी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ravi Gupta

May 24, 2025

B Praak hairstyle, B Praak beard, B Praak bald look, hair care mistake, B Praak Bald look,

B Praak hairstyle: सिंगर बी प्राक के लंबे बाल वाली फोटो AI (Grok) से बनी है (फोटो डिजाइन- पत्रिका)

B Praak Hairstyle: ऊंची आवाज के साथ दर्द भरे गीत गाने वाले बी प्राक पहचान के मुहताज नहीं। ना सिर्फ गाने बल्कि उनका लुक भी आकर्षक है। बी प्राक की हेयरस्टाइल यानी बाल्ड लुक या बियर्ड (B Praak Beard) दोनों ही फैंस को पसंद आती है। मगर, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बाल्ड लुक वाले बी प्राक कभी लंबे बालों के साथ दिखते थे। उनको अपने बालों से बेहद प्यार था लेकिन, कुछ गलतियों के कारण आज सिर पर बाल नहीं है। इस बात का अफसोस बी प्राक को भी है। हम जानेंगे कि सिंगर ने ऐसी कौन सी गलती की और आपको किस तरह की हेयर केयर करने की गलतियों (hair care mistakes) से बचना चाहिए।

लंबे बाल छिपाकर स्कूल जाते थे बी प्राक

सिंगर बी प्राक ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक जमाने में उनके लंबे बाल होते थे। बाल इतने लंबे थे कि उनको छिपाकर स्कूल जाते थे। मगर, एक बार स्कूल टीचर ने थप्पड़ मारा और बालों की सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद उनको अपने लंबे बाल कटवाने पड़े। बी प्राक बाल कटवाने के लिए काफी रोए भी थी।

इसके बाद बी प्राक ने स्पाइक कट हेयरस्टाइल भी रखा।

ये भी पढ़िए- Mukul Dev Dies At 54: मुकुल देव ने ICU में तोड़ा दम, एक्टर ही नहीं पायलट भी थे, यहां से की थी पढ़ाई

बी प्राक क्यों हो गए गंजा (B Praak hair loss)

बी प्राक ने बताया कि अपने बालों को छिपाने के लिए अधिक से अधिक हेयर जेल का यूज करते थे ताकि बाल चिपके रहें और स्कूल टीचर को लंबाई का अंदाजा ना लगे। इस कारण उनके बाल बेहद कड़क हो जाते थे। साथ ही वो मजबूती के साथ बालों में चिपक जाते थे।

इस तरह से समय के साथ बी प्राक के बाल धीरे-धीरे गायब हो गए यानि वो गंजा हो गए।

Hair Gel side effects: हेयर जेल के नुकसान- रिसर्च

Springer Nature Journal और अन्य रिसर्च भी बताती हैं कि किस तरह से हेयरकेयर के प्रोडक्ट्स बालों को प्रभावित करने का काम करते हैं। हेयर जेल जैसी चीजों के भी कई नुकसान हैं-

  • बालों के साथ स्कैल्प को डीहाइड्रेट करता है क्योंकि, अधिकतर हेयर जेल में अल्कोहल और अन्य हानिकारक रसायन होते हैं।
  • ये बालों को रूखा बनाने का काम करते हैं। इससे बाल बेजान हो जाते हैं।
  • हेयर जेल के रेगुलर यूज से आपके बाल झड़ सकते हैं।
  • बालों में डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ती है।

ये भी पढ़िए- B Praak ने प्रेमानंद महाराज जी के बारे में बताई ये बात, आज के दौर में ऐसे संत-महात्मा…

हेयर जेल लगाने को लेकर सुझाव

हेयर जेल के प्रोडक्ट्स लगाने का सही तरीका लिखा होता है जिसे पढ़कर ही इस्तेमाल करें। साथ ही बालों के टाइप को समझें और उसी अनुसार हेयर जेल लें। हेयर जेल को कम से कम प्रयोग करने की कोशिश करें। अगर जरूरत नहीं है तो हेयर जेल का यूज ना करें। अच्छी गुणवत्ता वाले हेयर जेल का चयन करें।