
Best Way to Reduce Fatty Liver प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)
Best Way to Reduce Fatty Liver: आजकल फैटी लिवर (Fatty Liver) की परेशानी लगातार बढ़ रही हैं। लिवर में चर्बी जमा होने के कारण पाचन बिगड़ सकता है और आगे चलकर दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि अगर आप समय रहते थोड़ा ध्यान दें तो बिना दवा के भी इसे ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे कौन से आसान तरीके हैं जो फैटी लिवर से राहत दिला सकते हैं।
अगर आप देर रात तक जागते हैं, बाहर का तला-भुना खाना ज्यादा खाते हैं और दिन भर बैठकर ही काम करते हैं तो ये सब लिवर के लिए नुकसानदायक है। फैटी लिवर (Fatty Liver) से बचना है तो सबसे पहले अपनी दिनचर्या सुधारें। समय पर सोएं, घर का बना हल्का खाना खाएं और रोज थोड़ा बहुत चलना-फिरना अपने दिनचर्या में जरूर शामिल करें। इसके साथ ही शराब से पूरी तरह दूरी बना लें क्योंकि ये लिवर के लिए बहुत हानिकारक होता है।
आप जिम नहीं जाते तो कोई बात नहीं लेकिन रोजाना आधा घंटा टहलना या हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करना बहुत फायदेमंद होता है। इससे शरीर का वजन कंट्रोल में रहता है और लिवर में जमा फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है। आप चाहें तो योग, साइकिलिंग या तैराकी जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
खाना ही लिवर की सेहत तय करता है। फैटी लिवर से बचना है तो ऐसा खाना खाएं जिसमें फैट और शक्कर कम हो और फाइबर ज्यादा हो। हरी सब्जियां, फल, ओट्स, दालें, ब्राउन राइस और सूखे मेवे अपने डाइट में शामिल करें। पैकेट वाला खाना, कोल्ड ड्रिंक, तली चीजें और रेड मीट से दूरी रखें और दिनभर खूब पानी पिएं।
फैटी लिवर (Fatty Liver) की दिक्कत धीरे-धीरे बढ़ती है और अक्सर कोई खास लक्षण भी नहीं दिखते। यही वजह है कि लोग इसे शुरुआत में पहचान नहीं पाते। इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर लिवर की जांच कराते रहें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Updated on:
30 May 2025 08:03 pm
Published on:
30 May 2025 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
