
Bhagyashree healthy hair secrets फोटो सोर्स – bhagyashree.online/Instagram
Bhagyashree Hair Care Routine: लंबे, घने और हेल्दी बाल हर किसी का सपना होते हैं, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण बालों का गिरना आम समस्या बन गई है। ऐसे में अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री का हेयर केयर रूटीन आपके लिए मददगार हो सकता है। 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री भाग्यश्री न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि नेचुरल और घरेलू नुस्खों से भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हेयर केयर सीक्रेट्स शेयर किए, जिनमें कढ़ी पत्ता, गुलहड़ , मेथी और नारियल तेल का उपयोग प्रमुख है। आइए जानते हैं कि भाग्यश्री अपने बालों की देखभाल कैसे करती हैं और कैसे इन घरेलू उपायों से बालों का झड़ना रोका जा सकता है।
जरूरी सामग्री (Ingredients)
कढ़ी पत्ता – 1 मुट्ठी
-मेथी दाना – 2 चम्मच
-गुलहड़
-नारियल तेल – 1 कप (वर्जिन कोकोनट ऑयल)
-सबसे पहले नारियल तेल को एक कढ़ाई या भारी तले वाले बर्तन में धीमी आंच पर गर्म करें।
-इसमें कढ़ी पत्ते डालें और तब तक पकाएं जब तक ये कुरकुरे न हो जाएं।
-अब इसमें मेथी के दाने डालें और उन्हें हल्का भूरा होने तक भूनें।
-फिर इसमें एलोवेरा जेल डालें (ध्यान रखें तेल ज्यादा न उछले) और धीमी आंच पर 5-7 मिनट पकाएं।
-जब सारी सामग्री अच्छे से पक जाए और तेल में इसका अर्क घुल जाए, तो गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।
-ठंडा होने पर छानकर किसी कांच की बोतल में स्टोर करें।
-इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करें।
-तेल लगाने के बाद कम से कम 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें या फिर रातभर लगा रहने दें।
-अगली सुबह माइल्ड हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।
इसमें मौजूद अमीनो एसिड और बीटा-कैरोटीन बालों को झड़ने से रोकते हैं और नई बालों की ग्रोथ को प्रमोट करते हैं।
स्कैल्प को डीप क्लीन करता है और डैंड्रफ को कम करता है, जिससे हेयर फॉल रुकता है।
स्कैल्प को ठंडक देता है, खुजली और जलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को हाइड्रेट करता है।
बालों को मजबूती और चमक देने के साथ ही यह सभी हर्ब्स के गुणों को जड़ों तक पहुंचाता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
20 Jul 2025 01:13 pm
Published on:
20 Jul 2025 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
