
Coconut Water Side Effects
Coconut Water Side Effects: गर्मी के मौसम में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। इनमें से नारियल पानी को बेहद पसंदीदा ऑप्शन माना जाता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद भी होता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर किसी के लिए नारियल पानी फायदेमंद नहीं होता? कुछ लोगों को इसका सेवन करने से नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं किन लोगों को गर्मी में नारियल पानी पीते समय सावधानी बरतनी चाहिए।
नारियल पानी में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है। अगर किसी व्यक्ति को पहले से ही लो ब्लड प्रेशर की समस्या है तो नारियल पानी पीने से स्थिति और बिगड़ सकती है। ऐसे मरीजों को डॉक्टर की सलाह के बिना नारियल पानी का सेवन नहीं करना चाहिए।
किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए नारियल पानी नुकसानदायक साबित हो सकता है। किडनी मरीजों को पोटैशियम का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए जबकि नारियल पानी में पोटैशियम भरपूर होता है। ज्यादा पोटैशियम किडनी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है और बीमारी को बढ़ा सकता है।
हालांकि नारियल पानी को हेल्दी ड्रिंक माना जाता है, लेकिन इसमें नेचुरल शुगर होती है। डायबिटीज के मरीज अगर नारियल पानी ज्यादा मात्रा में पीते हैं तो उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। ऐसे लोगों को सीमित मात्रा में और डॉक्टर की सलाह से ही नारियल पानी पीना चाहिए।
नारियल पानी को कम कैलोरी वाला ड्रिंक समझा जाता है, लेकिन इसमें शुगर भी मौजूद रहती है। अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो ज्यादा नारियल पानी पीना आपके वजन घटाने के लक्ष्य को प्रभावित कर सकता है। बेहतर है कि सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें।
कुछ लोगों को नारियल या उससे सम्बंधित बने चीजों से एलर्जी हो सकती है। अगर नारियल पानी पीने के बाद स्किन पर रैशेज, खुजली या सूजन जैसा कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और आगे नारियल पानी पीने से बचें।
अगर किसी को डायरिया या पेट से जुड़ी कोई समस्या है तो नारियल पानी का सेवन करने से उनकी हालत बिगड़ सकती है। नारियल पानी में नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जो दस्त को और बढ़ा सकते हैं। ऐसे में डायरिया होने पर नारियल पानी से दूरी बनाना ही सही रहेगा।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
27 Apr 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
