
Nita Ambani new year party look
Nita Ambani: नीता अंबानी, जो मशहूर बिजनेसमैन की पत्नी और एक सफल बिजनेसवुमन हैं, वह अक्सर अपने दिलकश अंदाज और हाई फैशन के लिए लोगों के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं। 60 की उम्र में भी नीता अंबानी उतनी ही ग्लैमरस लगती हैं जितनी पहले थीं। अपने बहू-बेटियों के साथ तस्वीरों में उनकी उम्र का पता नहीं चलता। खासकर जब नीता किसी शानदार पार्टी में सज-धजकर आती हैं, तो सारी लाइमलाइट बटोर ले जाती हैं।
नए साल की पार्टी में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब नीता का एलिगेंट और ग्लैमरस लुक देखकर बॉलीवुड की हसीनाओं और आए मेहमानों का मुंह खुला का खुला रह गया। उनके सुनहरे काफ्तान और शानदार ज्वेलरी ने उनके लुक को खास बना दिया। इस लेख में उनके ऑउटफिट से लेकर उनके मेकअप तक की जानकारी दी गई है।
नीता अंबानी (Nita Ambani) की न्यू ईयर की शानदार ड्रेस सुनहरे रंग की है, जो एक शिमरी काफ्तान स्टाइल गाउन है। इसमें हीरे-मोती से डिज़ाइन किया गया है और यह डिजाइनर लेबल Oscar de la Renta का है। ड्रेस की खासियत उसके बारीक डिजाइन में है, जिसमें होलीहॉक, कैमेलिया और गार्डेनिया के खूबसूरत फूलों की सुंदर बनावट है। नेकलाइन पर छोटे-छोटे क्रिस्टल से पत्तियों की डिजाइन की गई है, जो ड्रेस की आकर्षण को और बढ़ा रही है। साथ ही, ड्रेस की लंबी और फ्लोइंग केप जैसी आस्तीनें, काफ्तान के आकर्षक सिल्हूट और ड्रामेटिक फ्लोर-स्वीपिंग हेमलाइन से उनका लुक पूरी तरह से आकर्षक और ग्लैमरस नजर आ रहा है। उनकी स्टनिंग आउटफिट की शोभा ग्रे कलर के स्टाइलिश स्टॉल ने भी और बढ़ा दी, जिसकी बॉर्डर पर बबल्स बने हैं। स्टॉल बेहद शानदार तरीके से इस गाउन को कम्प्लीमेंट कर रहा है।
नीता अंबानी के कपड़े ने तो उनकी ठाठ-बाट को दिखाया ही, लेकिन उनकी जूलरी ने लुक को बेहिसाब आकर्षक बना दिया, जिससे नीता किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं। डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स और रिंग ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया, जिससे उनका चार्मिंग लुक और भी निखरकर सामने आया। साथ ही, उनके हील्स ने भी उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना दिया।
मेकअप और हेयर स्टाइल भी रहे लुक के शोस्टॉपर्स। नीता अंबानी ने बेहद एलिगेंट मेकअप किया है, जिसमें मेकअप और ड्रेस लुक को अच्छे से बैलेंस किया गया है। उनकी हेयर स्टाइलिस्ट रितिका कदम और मेकअप आर्टिस्ट बियांका ने पूरे लुक को क्रिएटिव तरीके से डिजाइन किया, जिसमें नीता बेहद सुंदर और कम उम्र की लग रही हैं।
अगर आप भी पार्टी के लिए अच्छे गाउन की तलाश में हैं, तो नीता अंबानी की यह शानदार और स्टाइलिश ड्रेस आपके पार्टी की शान बना सकती है। इस गाउन की कीमत इंटरनेट पर 1,797 डॉलर (लगभग 1.54 लाख रुपये) बताई गई है, जिसे Lamé Mousseline फैब्रिक से तैयार किया गया है।
Published on:
03 Jan 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
