11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hotel Stay Rules: क्या 18 से कम उम्र के होटल में ठहर सकते हैं? होटल में रूकने के लिए उम्र का नियम जानिए

Hotel Stay Rules: जानिए होटल में रुकने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है। बालिग कपल्स और 18 साल से कम उम्र वाले व्यक्तियों के लिए होटल रूम लेने के कानून और नियम।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Sep 13, 2025

Age 18 couple hotel rules

Age 18 couple hotel rules (photo- freepik)

Hotel Stay Rules: भारत में किसी भी होटल में कमरा लेने से पहले आपको अपना वैध पहचान पत्र (ID proof) दिखाना होता है। चाहे आप अकेले जाएं या अपने पार्टनर के साथ, अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है, तो होटल में रुकने से कोई रोक नहीं सकता। शादीशुदा होना या न होना इस मामले में कोई फर्क नहीं डालता। हर बालिग व्यक्ति को संविधान द्वारा अपनी जिंदगी और निजी फैसले लेने का अधिकार प्राप्त है।

आर्टिकल 21 और आपका अधिकार

संविधान का आर्टिकल 21 हर नागरिक को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार देता है। इसके तहत आप अपनी पसंद के अनुसार रह सकते हैं, खा सकते हैं, पहन सकते हैं और अपनी निजी जिंदगी जी सकते हैं। होटल एक निजी संपत्ति है, इसलिए यहां आपकी निजता का अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित है। पब्लिक प्लेस पर आपकी निजी आज़ादी सीमित हो सकती है, लेकिन होटल जैसी निजी जगह पर आप स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकते हैं।

क्या 18 साल से कम उम्र के लोग होटल में रुक सकते हैं?

सवाल अक्सर उठता है कि क्या 18 साल से कम उम्र के लोग होटल में रुक सकते हैं। जवाब है नहीं। होटल में रुकने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है। 18 साल से कम उम्र के लोग कानूनी रूप से बालिग नहीं माने जाते और उन्हें स्वतंत्र निर्णय लेने का अधिकार नहीं होता। यदि होटल प्रशासन को यह पता चलता है कि ग्राहक 18 साल से कम उम्र का है, तो होटल उसे रूम देने से मना कर सकता है। यह नियम बच्चों और किशोरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है।

होटल में रुकने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

यदि आप 18 साल या उससे अधिक उम्र के हैं, तो होटल में रुकना पूरी तरह कानूनी है। केवल अपना वैध पहचान पत्र दिखाना जरूरी है। होटल नियमों और शर्तों का पालन करना भी आवश्यक है। इसके अलावा, यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप होटल की प्राइवेसी और नियमों का सम्मान करें।

इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

बालिग लोग अपनी निजी जिंदगी जीने और होटल जैसी निजी जगह पर रुकने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन 18 साल से कम उम्र के लोग कानूनी रूप से होटल में रुकने का अधिकार नहीं रखते। इसलिए, किसी भी होटल में रूम बुक करने से पहले अपनी उम्र और पहचान पत्र की तैयारी रखना बहुत जरूरी है।