12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Cities Famous For Sweets: ‘मिठाइयों का शहर ’ के नाम से फेमस है भारत के ये 5 शहर

Indian Cities Famous For Sweets: भारत का हर राज्य अपने अद्भुत स्वाद के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मिठाइयों की बात आती है, तो कुछ शहर ऐसे हैं जिनकी पहचान ही उनकी मिठाइयों से जुड़ी हुई है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jan 28, 2025

छत्तीसगढ़ में त्योहार के मौके पर खुले खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई तेज, पैक्ड आइटम्स की जांच में ढील...(photo-patrika)

छत्तीसगढ़ में त्योहार के मौके पर खुले खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई तेज, पैक्ड आइटम्स की जांच में ढील...(photo-patrika)

Indian Cities Famous For Sweets: भारत के कई शहर हैं जो अपनी स्वादिष्ट मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन भारत के कुछ शहरों को उनके बेहतरीन मिठाइयों के कारण 'मिठाइयों के शहर' के नाम से जाना जाता है। जो केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी चाव से खाई जाती है।आइए जानते हैं उन शहरों के बारे में, जिनकी मिठाइयां उन्हें विशेष पहचान दिलाती हैं।

कोलकाता (Kolkata)

वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता खाने और बेहतरीन स्ट्रीट फूड के लिए काफी फेमस है। लेकिन जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, वह है रसगुल्ला, जो मुंह में जाते ही मिठास घोल देता है। इसके अलावा मिस्टी दही, सांउदेश, और प्रतिषप्त भी फेमस हैं।

इसे भी पढ़ें- Famous dish of india: दाल-भात से लेकर चाय तक, पसंद किए जाने वाले ये फूड नहीं हैं भारत के

लखनऊ (Lucknow)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सिर्फ टुंडे कबाब के लिए ही नहीं, बल्कि यहां की मिठाइयां भी बहुत प्रसिद्ध हैं। विशेष रूप से लज्जत-ए-ख्वा (खस्सा) यहां की विशेष मिठाइयां मानी जाती हैं।

जयपुर (Jaipur)

जयपुर को मिठाइयों का शहर भी कहा जाता है। यहां के घेवर सभी के मन को भाता है। घेवर के अलावा, यहां की प्रमुख मिठाई गुलाब जामुन, मालपुआ और लड्डू हैं, जो देश और विदेश में बेहद फेमस हैं।

इसे भी पढ़ें- Food Cities: भारतीय व्यंजनों के अनोखे स्वाद के लिए प्रसिद्ध है भारत के ये 5 शहर, जहां मिलेगा भारत का बेहतरीन स्वाद

कानपुर (Kanpur)

कानपुर में आपको जलेबी, सिवईं और पंखुरी जैसी मिठाइयां मिलने के कारण यह शहर प्रसिद्ध है। कानपुर की जलेबी तो हर किसी का दिल छूने वाली होती है। यहां की जलेबी को राबड़ी के साथ खाया जाता है।

मेरठ (Meerut)

मेरठ को "गुलाब जामुन का शहर" कहा जाता है। यहां की गुलाब जामुन खासतौर पर अपने स्वाद और बनावट के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा पढ़ी, खजूर और बरफी भी मेरठ की प्रमुख मिठाइयां हैं, जिन्हें खाकर बस वाह-वाह ही निकलेगी।

इसे भी पढ़ें- मोमोज नहीं है चाइनीज फूड, जाने इससे जुड़ी रोचक बातें | Momos Facts