
Jeet Adani Wedding Details: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) जल्द ही दिवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आज 7 फरवरी को शादी शुरू हो गई है। शादी जोरों-शोरों से चल रही है। ऐसे में आपको बता दें कि इस शादी में आने वाले मेहमानों की खातिरदारी गजब होने वाली है। मेहमानों के लिए खास गिफ्ट की लिस्ट खूब वायरल हो रही है। तो आइए जानते हैं शादी की पूरी डिटेल्स।
गौतम अडानी ने स्पष्ट किया है कि जीत की शादी एक "सरल और पारंपरिक" समारोह होगी और यह कोई स्टार-स्टडेड इवेंट नहीं होगा। जीत अदानी और दिवा शाह की प्री-वेडिंग समारोह 5 फरवरी से शुरू हो गई है। शादी की रस्में 7 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाली हैं। इस जोड़ी की सगाई मार्च 2023 से हुई थी। खबरों के अनुसार, शादी में मेहमानों की संख्या 300 से ज्यादा होने की संभावना नहीं है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
जीत और दिवा की शादी के लिए खास अडानी फाउंडेशन से गिफ्ट्स आएंगे, जिनमें ट्रेडिशनल हैंडक्राफ्टेड चीजें, लकड़ी और मिट्टी के शोपीस भी शामिल होंगे। वही बेटे की शादी में आईं लेडीज के लिए प्रीती अदानी जी ने खास तैयारियां की हैं। मेहमानों के लिए करीब नाशिक के 400 कारीगरों ने पैठणी साड़ियां बुनी हैं। साड़ी के साथ-साथ मेहमानों को खास बीडेड नेकलेस, कमरबंद, नेल आर्ट और क्राफ्ट वाली चीजें भी मिलेंगी। जोधपुर से खास लॉक की चूड़ियां बनाने वाले भी शादी में आएंगे।
जीत अडानी और दिवा शाह की शादी केवल प्रेम का जश्न नहीं है, बल्कि यह उन मुद्दों का भी उत्सव है जो दोनों के दिल के बहुत करीब हैं। यह शादी पारंपरिकता, प्रेम और सामाजिक परिवर्तन का संगम होगी। खबर के अनुसार, मनीष मल्होत्रा ने "फैमिली ऑफ डिसेबल्ड" (FOD) नामक एनजीओ के साथ मिलकर जीत और दिवा के लिए खास शॉल तैयार करवाने का फैसला किया है। यह विचार जीत अदानी का था, जो हमेशा से विकलांग लोगों के समर्थन में खड़े रहे हैं।
जीत अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं। यह भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट कंपनी है, जो आठ हवाई अड्डों का प्रबंधन और विकास करती है। हवाई अड्डों के अलावा, जीत अदानी समूह के रक्षा, पेट्रोकेमिकल और कॉपर व्यवसायों की भी देखरेख करते हैं। उन्होंने 2019 में अदानी ग्रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी। जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वह एक प्रमाणित पायलट भी हैं। वही बात करें दिवा शाह की, तो वह प्रसिद्ध हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। उनका परिवार मीडिया से काफी हद तक बाहर रहा है और निजी जीवन को हमेशा प्राथमिकता दी है।
Updated on:
07 Feb 2025 03:37 pm
Published on:
06 Feb 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
