5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Phone in pocket side effects: पॉकेट में फोन रखना खतरनाक! शोध में दावा, जानिए मोबाइल फोन कहां रखना सही

Phone In Pocket Side Effects: आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन चुका है। लोग इसे हर समय अपने साथ रखते हैं। कभी पैंट की जेब में, कभी शर्ट की पॉकेट में या फिर बैग में। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फोन को शरीर के बहुत करीब रखना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Oct 14, 2025

Phone in pocket side effects, Mobile radiation side effects, Keeping phone in pocket dangers, Phone radiation health risks, Is it safe to keep phone in pocket,

Phone In Pocket Side Effects (Image Source: Gemini AI)

Phone In Pocket Dangers: आजकल फोन लोगों की जरूरत बन चुका है। अधिकतर लोग दिन में 12 से 15 घंटे फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, ये स्वास्थय के लिए, आकों के लिए और दिमाग के लिए कितना खतरनाक होता है ये सब जानते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फोन को पॉकेट में रखना भी हानिकारक हो सकता है? आइए जानते हैं कैसे।

शोध में हुआ खुलासा

कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) के प्राणि विज्ञान विभाग की आनुवंशिकी अनुसंधान इकाई और कोलकाता स्थित प्रजनन चिकित्सा संस्थान (आइआरएम) द्वारा की गई एक स्टडी में दावा किया गया है कि पैंट की जेब में लंबे समय तक मोबाइल रखने से पुरुष की प्रजनन क्षमता पर नकारात्मक असर पड़ता है और यहां तक उनके नपुंसक होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

कैसे पहुंचाता है फोन शरीर को नुकसान

ज्यादातर पुरुष मोबाइल फोन को अपने बाएं या दाएं जेब में रखते हैं। स्मार्टफोन वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड होते हैं, जो रेडिएशन पैदा करते हैं। ये रेडिएशन्स हमारे शरीर के लिए अच्छी नहीं होती हैं, क्योंकि, इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो सकती है। अध्ययन में पाया गया कि लैपटाप को गोद में रखने या मोबाइल को पैंट की जेब में रखने से उच्च-तीव्रता वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बनता है। ऐसे क्षेत्रों में अंडकोषों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से और उससे जुड़ी गर्मी से अंडकोषों के भीतर नाजुक ऊतकों को काफी नुकसान पहुंचता है, जिससे शुक्राणु-उत्पादक कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।

फोन रखने की सही जगह

स्मार्टफोन रखने का सही तरीका एक बैग है। वहीं महिलाओं के लिए उनका पर्स सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इसके अलावा पुरुष और महिला अपने हिप साइड पर फोन को रख सकते हैं ताकि नाजुक अंगों पर रेडिएशन का उतना असर न पड़े। हेल्थ एक्सपर्ट्स तो यहां तक कहते हैं कि फोन को सोते वक्त भी शरीर के पास नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे भी कई परेशानियां होती हैं।