
What is better: morning or night skincare फोटो सोर्स – Freepik
Morning Skincare Vs Night Skincare: स्किनकेयर रूटीन हमारे त्वचा की सेहत और सुंदरता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मॉर्निंग स्किनकेयर और नाइट स्किनकेयर दोनों ही जरूरी हैं, लेकिन इनके उद्देश्य और तरीके अलग-अलग होते हैं। आइए जानते हैं कि सुबह और रात की देखभाल में क्या फर्क होता है और कौन सा रूटीन कब अपनाना चाहिए। इससे आप बेहतर समझ पाएंगे कि किस समय कौन सी स्किनकेयर रूटीन आपकी त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी। चलिए, विस्तार से जानते हैं मॉर्निंग और नाइट स्किनकेयर रूटीन के फायदे और सही इस्तेमाल के तरीके।
सुबह का वक्त आपकी त्वचा की देखभाल के लिए बेहद अहम होता है। चेहरे पर ताजगी और निखार बनाए रखने के लिए दिन की शुरुआत एक अच्छे फेसवॉश से करें, जिससे स्किन पर जमा गंदगी हट जाए। इसके बाद मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं, ताकि त्वचा पूरे दिन हाइड्रेट रहे। धूप में बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल न भूलें, क्योंकि यह आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने का काम करता है। जिनकी त्वचा पर एक्ने की समस्या होती है, वे हल्का और त्वचा के अनुकूल सीरम भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चूंकि दिन के समय हम बाहर रहते हैं, इसलिए त्वचा धूल-मिट्टी और प्रदूषण के संपर्क में आ जाती है, जिससे चेहरे पर ऑयल और गंदगी जम जाती है और स्किन डल दिखने लगती है।
-सुबह फेसवॉश से चेहरा धोने से स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी हट जाती है, जिससे ताजगी बनी रहती है।
-मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन में नमी बनी रहती है और रूखापन नहीं आता।
-सनस्क्रीन का उपयोग स्किन को हानिकारक यूवी किरणों और टैनिंग से बचाता है।
-अगर एक्ने की शिकायत है तो मॉर्निंग में सीरम लगाने से स्किन की हालत सुधर सकती है।
-सुबह सही स्किनकेयर करने से त्वचा पर दिनभर जमने वाली धूल-मिट्टी और गंदगी से स्किन को सुरक्षा मिलती है।
-नियमित मॉर्निंग रूटीन से स्किन हेल्दी और चमकदार दिखती है, जिससे दिनभर कॉन्फिडेंस बना रहता है।
रात का समय स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि तब यह खुद को रिपेयर और रिफ्रेश करने की प्रक्रिया में होती है। सोने से पहले चेहरा फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें ताकि दिनभर की गंदगी हट जाए। उसके बाद आप स्किन टाइप के अनुसार कोई फेस ऑयल या सीरम लगाकर हल्की मालिश कर सकते हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा में प्राकृतिक ग्लो आता है। आंखों के आसपास की त्वचा को राहत देने के लिए नाइट में आई क्रीम लगाना भी फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें-
-रात में स्किन खुद को रिपेयर करती है। ऐसे में सही स्किनकेयर प्रोडक्ट्स स्किन को हील करने में मदद करते हैं।
-अगर चेहरे पर मुंहासों की समस्या है, तो एलोवेरा जेल जैसे नेचुरल प्रोडक्ट्स रात को लगाने से सूजन और जलन में राहत मिलती है।
-रात को लिप बाम या नारियल तेल लगाने से फटे होंठों की समस्या कम होती है और होंठ कोमल बनते हैं।
क्लेंजिंग के बाद स्किन साफ और फ्रेश महसूस करती है। मेकअप हटाकर सोना बहुत जरूरी है, ताकि पोर्स बंद न हों और मुंहासों से बचाव हो।
मॉर्निंग और नाइट दोनों स्किनकेयर रूटीन आपकी त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं और ये एक-दूसरे के पूरक होते हैं। सुबह का रूटीन त्वचा को दिनभर के प्रदूषण और धूप से बचाता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है।
वहीं, रात का रूटीन त्वचा को गहराई से साफ करके उसे रिपेयर और पोषण देता है ताकि त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहे। इसलिए, दोनों रूटीन को नियमित और सही तरीके से करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा हर वक्त ताजा और मजबूत दिखे।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
17 Jun 2025 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
