19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neem Herbal Toothpaste: नीम के पत्तों से बनाएं हर्बल मंजन, मुंह से आने वाली बदबू हो जाएगी दूर

Neem Herbal Toothpaste: अगर आप मुंह की बदबू, मसूड़ों की सूजन या दांतों के पीलेपन से परेशान हैं तो ये हर्बल मंजन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। नीम के पत्तों से बना ये पेस्ट पूरी तरह घरेलू और नेचुरल होता है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके मुंह से आने वाली बदबू को रोक सकता हैं। जानिए कैसे बनाएं और इस्तेमाल करने का सही तरीका।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 04, 2025

Neem Herbal Toothpaste

Neem Herbal Toothpaste

Neem Herbal Toothpaste: मुंह की बदबू एक ऐसी समस्या है जो किसी के सामने शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। मार्केट में मिलने वाले मंजन और पेस्ट सिर्फ कुछ समय के लिए राहत तो देते हैं, लेकिन जड़ से समाधान नहीं करते। ऐसे में अगर आप एक सस्ता, असरदार और घरेलू तरीका अपनाना चाहते हैं तो नीम से बना हर्बल मंजन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

नीम प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो न सिर्फ बदबू को खत्म करता है, बल्कि मसूड़ों और दांतों को भी मजबूत बनाता है। साथ ही इसकी खासियत हैं कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।

नीम के पत्तों से कैसे बनाएं हर्बल मंजन?

नीम का मंजन बनाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले 1 कप ताजे नीम के पत्ते लें और उन्हें अच्छे से धोकर मिक्सी में पीस लें। पीसते समय थोड़ा पानी डालें ताकि पेस्ट तैयार हो सके। जब पेस्ट बन जाए तो उसमें आधा चम्मच सेंधा नमक, आधा चम्मच काला नमक और आधा चम्मच सरसों का तेल मिला लें।

सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाने के बाद यह हर्बल मंजन तैयार हो जाएगा। इसे कांच की डिब्बी में भरकर फ्रिज में रख लें। यह 5-6 दिन तक आराम से चल जाएगा।

यह भी पढ़ें:Fennel Seeds For Kidney: रोज सौंफ का पानी पीना किडनी को कर सकता है खराब, जानें इससे जुड़ी सावधानियां

कैसे करें इस्तेमाल

इस हर्बल मंजन का इस्तेमाल रोज सुबह और रात में भी कर सकते हैं। इसे आप उंगली या ब्रश से दांतों पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मंजन करें और फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। इसका नियमित इस्तेमाल मुंह की बदबू को जड़ से खत्म करता है, दांतों को चमकदार बनाता है और मसूड़ों को मजबूत करता है। इसके अलावा यह दांतों के पीलेपन को भी कम करता है और कैविटी से बचाता है।

हर्बल पेस्ट के फायदे

1. मुंह की बदबू से राहत मिलती है

    अगर आपके मुंह से बार-बार बदबू आती है और आप खुद भी असहज महसूस करते हैं तो नीम का यह हर्बल पेस्ट बहुत फायदेमंद है। नीम में नैचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। यही बैक्टीरिया बदबू फैलाते हैं। जब ये खत्म हो जाते हैं तो मुंह से ताजगी आने लगती है।

    यह भी पढ़ें:Lemon Honey Water: क्या नींबू और शहद मिलाकर गुनगुना पानी पीने से वजन कम होता है? जानिए सच्चाई

    2. मसूड़ों को बनाता है मजबूत

      मसूड़ों में अगर सूजन रहती है, खून आता है या हल्का दर्द महसूस होता है तो यह पेस्ट उस समस्या को भी ठीक कर सकता है। नीम में ऐसे गुण होते हैं जो मसूड़ों को मजबूती देते हैं और इंफेक्शन को रोकते हैं। नियमित इस्तेमाल से मसूड़े हेल्दी हो जाते हैं और ब्रश करते समय खून आना बंद हो जाता है।

      3. दांतों की सड़न और कैविटी से बचाव

        बाजार के मीठे टूथपेस्ट और ज्यादा शुगर वाली चीजें दांतों में कीड़ा लगने की वजह बनती हैं। नीम का यह पेस्ट दांतों को सड़ने से बचाता है और कैविटी बनने से रोकता है। इससे आपके दांत लंबे समय तक मजबूत और सुरक्षित रहते हैं।

        4. दांतों के पीलेपन को करता है दूर

          अगर आपके दांत पीले दिखते हैं और आप उन्हें चमकाना चाहते हैं, तो नीम का हर्बल मंजन एक असरदार उपाय है। इसे लगातार कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने से आपके दांतों का पीलापन कम हो जाएगा और उनमें नैचुरल चमक लौट आएगी।


          बड़ी खबरें

          View All

          लाइफस्टाइल

          ट्रेंडिंग

          स्वास्थ्य