27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Overeating side effects: ज्यादा खाना खाने से सिर्फ वजन नहीं बढ़ता, शरीर में हो सकते हैं ये नुकसान भी

Overeating side effects: ज्यादा खाना सिर्फ वजन बढ़ाने का कारण नहीं बनता, बल्कि यह हमारे शरीर पर कई नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है। अगर आप भी अपने मनपसंद खाने को जरूरत से ज्यादा खाते हैं, तो जानिए इसके कुछ नुकसान के बारे में।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 02, 2025

Can overeating cause health problems?

Can overeating cause health problems? फोटो सोर्स – Freepik

Overeating side effects: जब हम अपने मन पसंद की खाने की चीजें देखते हैं तो खुद को ज्यादा खाने से रोक नहीं पाते और जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं। इससे कई लोगों को लगता है कि ओवरईटिंग से सिर्फ वजन बढ़ता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपको इससे जुड़े इस आर्टिकल से सही जानकारी मिल सकती है। क्योंकि ओवरईटिंग से सिर्फ वजन ही नहीं बढ़ता, बल्कि कई अन्य समस्याएं भी होती हैं, जैसे पाचन तंत्र, हृदय, किडनी और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है। जानिए ओवरईटिंग से जुड़ी उन समस्याओं के बारे में जो अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती हैं।

ज्यादा खाने के नुकसान जानें

वजन बढ़ना

ज्यादा कैलोरी का सेवन करने से वजन बढ़ता है, जो मोटापे, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर और मधुमेह जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है।

पाचन समस्याएं

अधिक खाने से पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है, जिससे पेट में सूजन, ऐंठन और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

ब्लड शुगर की समस्या

ज्यादा कार्बोहाइड्रेट का सेवन करने से ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है, जो ब्लड शुगर रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Kusha Kapila Weight Loss: कुशा कापिला का वजन घटाने का सच आया सामने, कम खाने की वजह से हुआ था टीबी, अब बताया अपना वेट लॉस सफर

हृदय रोग

अधिक खाने से हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है।

किडनी की समस्या

खाने में ज्यादा प्रोटीन और कम कार्बोहाइड्रेट लेने से किडनी पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे किडनी की समस्याएं जैसे किडनी स्टोन हो सकते हैं।

मानसिक स्वास्थ्य पर असर

ओवरईटिंग सिर्फ शरीर के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। यह तनाव, चिंता और डिप्रेशन को बढ़ा सकता है क्योंकि ज्यादा खाने के बाद शरीर भारी महसूस करता है और मन भी अस्वस्थ हो सकता है।

ओवर ईटिंग कैसे कंट्रोल करें


-अगर आपका पेट भर गया है तो खाना बंद कर दें।
-अगर आपको खाने के बाद मीठा खाने का मन करता है तो मीठा का सेवन कम करें।
-सिंपल और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम करें और इसकी जगह साबुत अनाज और जटिल कार्बोहाइड्रेट का सेवन करें।
-नियमित व्यायाम करने से आप अपने वजन को नियंत्रित कर पाएंगे और स्वस्थ रहेंगे।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।