13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High Blood Pressure: ज्यादा नमक का सेवन भी बन सकता है हाई ब्लड प्रेशर का कारण

High Blood Pressure: ज्यादा नमक का सेवन ब्लड प्रेशर का एक बड़ा कारण बन सकता है, जो आपके दिल, किडनी और हड्डियों की सेहत पर बुरा असर डालता है। आइए जानते हैं नमक के नुकसानों के बारे में (Why Does Salt Cause High Blood Pressure)

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

May 27, 2025

Does salt increase blood pressure फोटो डिजाइन- पत्रिका.com

Does salt increase blood pressure फोटो डिजाइन- पत्रिका.com

Salt For High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर आजकल एक आम लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन गई है। इस स्थिति में दिल और रक्त वाहिकाओं पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। हाई ब्लड प्रेशर के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें से एक मुख्य कारण है अधिक नमक का सेवन।आइए जानते हैं नमक वाले खाने और ब्लड प्रेशर के नुकसानों को।

नमक और हाई ब्लड प्रेशर का संबंध

नमक में सोडियम होता है, जो शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन जब हम अधिक नमक खाते हैं, तो शरीर में सोडियम बढ़ जाता है। इससे ब्लड वैसल्स संकुचित (Compressed) हो जाती हैं और ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है। अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे, तो हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है।

ज्यादा नमक खाने से होने वाले नुकसान

ज्यादा नमक खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जो दिल पर दबाव डालता है और हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ा सकता है। अधिक नमक किडनी को भी नुकसान पहुंचाता है और उसकी काम करने की क्षमता को कम कर सकता है। साथ ही, यह हड्डियों से कैल्शियम बाहर निकाल देता है, जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस होने का खतरा बढ़ जाता है।

हाई ब्लड प्रेशर से होने वाले खतरे

ज्यादा नमक खाने से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इससे दिल की बीमारी, हार्ट अटैक और स्ट्रोक हो सकते हैं। हाई ब्लड प्रेशर किडनी को नुकसान पहुंचाकर फेल कर सकता है। आंखों की नसों पर असर पड़ने से देखने में परेशानी हो सकती है। वहीं, दिमाग की नस फटने से ब्रेन हैमरेज का खतरा भी होता है।

इसे भी पढ़ें- High Blood Pressure वाले तुरंत छोड़ दें ये 5 सप्लीमेंट्स

नमक का सेवन कैसे कम करें

-रोज के खाने में कम नमक डालें और बहुत नमकीन चीजों जैसे अचार, पापड़, चिप्स आदि से बचें।

-पैकेट वाला खाना ध्यान से चुनें जो चीजे पैकेट में आती हैं, उनके लेबल पर सोडियम की मात्रा जरूर पढ़े और कम सोडियम वाले विकल्प ही लें।

-स्वस्थ विकल्प अपनाएं जैसे खाने में स्वाद के लिए नमक की जगह नींबू, धनिया, हल्दी, अदरक, लहसुन या अन्य मसाले इस्तेमाल करें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।