17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parvesh Verma BJP: संपत्ति 110 करोड़, 2kg Gold, कई लग्जरी कार, ऐसी लग्जरी लाइफ जीते हैं प्रवेश वर्मा

Parvesh Verma Net worth: प्रवेश वर्मा की संपत्ति 110 cr है और 2 किलो सोना व कई लग्जरी कार हैं। Delhi New CM Rekha Gupta से भी अधिक संपत्ति है इनके पास।

3 min read
Google source verification
pravesh verma bjp net worth details in hindi

प्रवेश वर्मा की संपत्ति की जानकारी | pravesh verma net worth

Parvesh Verma Net worth: दिल्ली चुनाव में भाजपा के प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma Delhi) को लेकर खूब चर्चा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देकर बड़ी जीत हासिल की है। केजरीवाल को हराने के साथ ही प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की राजनीति में बड़ी छाप छोड़ दी है। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा संपत्ति के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। इनके पास कई लग्जरी कार से लेकर सोने-चांदी के आभूषण भी खूब हैं। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) से भी अधिक संपत्ति इनके पास है। चलिए जानते हैं कि भाजपा के प्रवेश वर्मा किस तरह की लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।

प्रवेश वर्मा के बारे में इन बातों को जानेंगे (All About BJP Pravesh Verma Delhi)

  • प्रवेश वर्मा की संपत्ति कितनी है? (Parvesh Verma Net worth)
  • प्रवेश वर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन (Parvesh Verma Cars)
  • प्रवेश वर्मा के पास सोने-चांदी के आभूषण कितने हैं?
  • कितने पढ़े-लिखे हैं प्रवेश वर्मा? (Pravesh Verma Education)
  • प्रवेश वर्मा का परिवार (Pravesh Verma Family)

अरविंद केजरीवाल कितने वोटों से हारे हैं?

प्रवेश वर्मा की लग्जरी लाइफस्टाइल को जानने से पहले ये जानिए कि केजरीवाल कितनी वोटों से हारे हैं। भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 4089 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया है। राजनीति के दिग्गज बता रहे हैं कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन बाजी प्रवेश वर्मा मार ले गए।

प्रवेश वर्मा की संपत्ति (Parvesh Verma Net worth)

Parvesh Verma Net worth in Rupees: बीजेपी उम्मीदवार की संपत्ति (हलफनामा के अनुसार) करीब 110 करोड़ रुपए (चल-अचल) बताई जा रही है। अगर हम दिल्ली के अमीर नेताओं की बात करें तो उसमें प्रवेश वर्मा का नाम उसमें शामिल है। इनके पास करोड़ों की संपत्ति है।

प्रवेश वर्मा के लग्जरी कार (Parvesh Verma Cars)

Parvesh Verma Cars Collection: प्रवेश वर्मा के पास कई लग्जरी कार हैं। इन कारों की कीमत लाखों में है। हलफनामा के अनुसार, Toyota Fortuner (Rs 9 lakh), Toyota Innova (Rs 36 lakh), XUV (Rs 11.77 lakh) ये कुछ कार इनके पास हैं।

ये भी पढ़िए- दिल्ली चुनाव में 700 उम्मीदवारों के बीच दो महिला नेताओं ने मारी बाजी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं वो…

प्रवेश वर्मा के पास कितना है सोना? (Pravesh Verma owns Precious Metals Gold)

बीजेपी के कद्दावर नेता प्रवेश वर्मा के पास करीब 200 ग्राम सोना है। साथ ही इनकी पत्नी के पास 1.11 किलोग्राम सोना है। इसके अलावा बेटे व बेटी के पास भी महंगे आभूषण हैं।

कितने पढ़े-लिखे हैं प्रवेश वर्मा? (Pravesh Verma Education)

Pravesh Verma Educational Qualification: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के DPS आरके पुरम से प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई की है। इसके बाद किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल करने बाद वो इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए भी किए हैं।

ये भी पढ़िए- Parvesh Verma: अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा कितने पढ़े-लिखे हैं?

प्रवेश वर्मा का परिवार (Pravesh Verma Family)

प्रवेश वर्मा जाट हिंदू परिवार से आते हैं। 7 नवंबर 1977 में दिल्ली में जन्म हुआ। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। उनकी मां का नाम रामप्यारी वर्मा है। उनके एक भाई और तीन बहनें हैं। प्रवेश वर्मा की पत्नी का नाम स्वाती सिंह है। उनके एक बेटे और दे बेटियां हैं।

यहां देखिए प्रवेश वर्मा की बेटी का वीडियो